'Beyonce शर्मा जाएंगी' सॉन्ग हुआ रिलीज़, अनन्या पांडे ने दिखाए क़ातिल डांस मूव्स
'Beyonce शर्मा जाएंगी' गाने का म्यूज़िक मशहूर संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी ने कम्पोज़ किया है. इस गाने को नकश अजीज़ और नीति मोहन ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है.
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की आने वाली फ़िल्म 'खाली-पीली' का नया गाना 'Beyoncé शर्मा जाएंगी' रिलीज़ हो चुका है. इस गाने में ईशान और अनन्या की जोड़ी ने खूब रंग जमाया है. गाने में दोनों सितारों के डांस मूव्स की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
A post shared by Ananya ???????? (@ananyapanday) on
'Beyonce शर्मा जाएंगी' गाने को एक सर्कस की थीम पर शूट किया गया है, इसमें रिंग डांस और फायर डांस जैसी बहुत सारी कलाबाज़ियों का भी इस्तेमाल किया गया है. ये गाना सुनने के साथ-साथ देखने में भी मनोरंजक है.
'खाली पीली' के निर्देशक मकबूल ख़ान ने बताया कि इस गाने में ईशान और अनन्या के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक है. इस गाने में अनन्या और ईशान के डांस मूव्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
'Beyonce शर्मा जाएंगी' गाने का म्यूज़िक मशहूर संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी ने कम्पोज़ किया है. इस गाने को नकश अजीज़ और नीति मोहन ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है.
'खाली पीली' को मकबूल ख़ान निर्देशित कर रहे हैं, वहीं इसे अली अब्बास ज़फर और हिमांशु मेहरा ने प्रोड्यूस किया है. ये फ़िल्म 2 अक्टूबर को ज़ी प्लेक्स पर रिलीज़ होगी.
'खाली पीली' में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का एक्शन देखने को मिलेगा. ये एक मसाला कॉमेडी फ़िल्म है. ये पहली फ़िल्म है जिसमे अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की जोड़ी एकसाथ नज़र आएगी. दर्शक इस फ़िल्म का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
Related Stories
'ख़ाली पीली' में एक साथ नज़र आएंगे अनन्या पांडे और ईशान खट्टर
अंखियों से गोली मार रहे हैं कार्तिक, साथ में हैं अनन्या और भूमि
इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म में बॉलीवुड की टॉप 8 हीरोइनों ने एक साथ लगाए ठुमके, मच गया धमाल
टपोरी बनीं अनन्या पांडे, ईशान खट्टर को बनाया ड्राइवर