कियारा आडवाणी ने ऐसे किया डांस कि 'हीलें टूट गईं', वायरल हुआ वीडियो
'हीलें टूट गईं' सॉन्ग को बादशाह और आस्था गिल ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है. इस गाने का म्यूज़िक गुरु रंधावा ने कम्पोज़ किया है.
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फ़िल्म 'इंदु की जवानी' का गाना ‘हीलें टूट गईं’ शुक्रवार को रिलीज़ हो गया है. इस गाने में कियारा अपनी कातिल अदाएं दिखाती हुई नज़र आ रही हैं. कियारा का ये लेटेस्ट सांग एक धमाकेदार डांस नंबर है.
इस गाने में कियारा आडवाणी, गुरु रंधावा और आदित्य सील के साथ थिरकती हुई नज़र आ रही हैं. 'हीलें टूट गईं' सॉन्ग को बादशाह और आस्था गिल ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है. इस गाने का म्यूज़िक गुरु रंधावा ने कम्पोज़ किया है.
इससे पहले 'इंदु की जवानी' के ‘सावन में लग गई आग’ और 'हसीना पागल दीवानी' यूट्यूब पर रिलीज़ हुए थे. इन दोनों ही गानों को दर्शकों का काफी प्यार मिला था.
कियारा आडवाणी की फ़िल्म 'इंदु की जवानी' इस साल 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इंदु की जवानी एक ऐसी लड़की की कहानी है जो डेटिंग ऐप्स के ज़रिए प्यार को तलाश रही है. इस फ़िल्म में कियारा आडवाणी गाज़ियाबाद की इंदु गुप्ता के किरदार में नज़र आएंगी. पिछले दिनों इस फ़िल्म का गाना 'हसीना पागल दीवानी' यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ था.
'इंदु की जवानी' में कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील भी नज़र आएंगे. इस फ़िल्म को बंगाली फ़िल्ममेकर आबिर सेनगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. फ़िल्म को मोनीषा आडवाणी, मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्टीफेन को-प्रड्यूस कर रहे हैं.
Related Stories
बॉलीवुड का उभरता सितारा : कियारा आडवाणी
कबीर सिंह की 'गर्लफ्रेंड' का ट्विटर अकांउट हुआ हैक!
इस हीरोइन को बच्चों के डायपर बदलने में आता है मज़ा, फ़िल्म से पहले बेबी सीटर का करती थी काम
अलग अंदाज़ में हैं कियारा आडवाणी, मास्क पहनकर हुईं ‘गिल्टी’