जानिए, कहां पर कितने समय तक जिंदा रह सकता है कोरोनावायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इसका प्रकोप दुनियाभर के सैकड़ों देशों में देखा जा रहा है. चीन और इटली समेत कई देशों में भारी संख्या में लोगों के मरने की खबरें हैं.
कोरोनावायरस (Coronavirus) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी घोषित कर दिया है. दुनियाभर में फैले इस वायरस का खतरा भारत में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एयरपोर्ट से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इस वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार की तरफ से जोरदार तैयारी की जा रही है. कई कई राज्य ने इसे महामारी घोषित करते हुए एहतियातन स्कूल-कॉलेज तक बंद करने का आदेश दे दिए हैं. जिसके बारे में कुछ दिनों बाद समीक्षा की जाएगी.
चीन, इटली, ईरान और साउथ कोरिया में कोरोनावायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, अमेरिका और ब्रिटेन भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका में भी कई संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस का फिलहाल में कोई इलाज नहीं आया है. लेकिन, सावधानी बरतने से इस वायरस से बचा जा सकता है. अपना ध्यान रखने के साथ-साथ अपने गैजेट्स का भी ध्यान रखना जरूरी है.
आपके फोन से भी फैल सकता है वायरस
एक मेडिकल साइंटिस्ट ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस आपके शरीर में कहीं से भी प्रवेश कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को बार-बार टच करते हैं तो अपने चेहरे को छूने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें. क्योंकि, आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन से भी कोरोनावायरस आपके अंदर प्रवेश कर सकता है. कोरोनावायरस निर्जीव सतह पर करीब एक हफ्ते तक जिंदा रह सकता है. हालांकि, इंसान के शरीर से यह कफ या छींक के रूप में बाहर आता है. वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा संक्रमित इंसान के सीधे सम्पर्क में आने पर है.
कहां पर कितनी देर जीवित रहता है वायरस
अमेरिका के एक डायरेक्टर ने सुझाया है कि कॉपर और स्टील की सतह पर कोरोनावायरस 2 घंटे तक जीवित रह सकता है. जबकि कार्डबोर्ड और प्लास्टिक की सतह पर लंबे वक्त तक वायरस जिंदा रह सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार वायरस इंसान के शरीर के बाहर 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है.
जानिए, स्मार्टफोन से वायरस खत्म करने के उपाय
जानकारों का मानना है कि ऑल्कोहल वाइप से स्मार्टफोन को साफ करके वायरस को खत्म किया जा सकता है. वहीं वायरस से बचने के लिए लोगों को सैनिटाइजर से हाथ को साफ करने की सलाह दी जा रही है.
पर्सनल गैजेट्स को वायरस फ्री रखने के उपाय
- तेजी से फैलने वाला कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिए पब्लिक सर्विस का इस्तेमाल कम से कम करें. जैसे पब्लिक कंप्यूटर या साइबर कैफे का इस्तेमाल कम से कम करें. पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल करने से बचें.
- अपने स्मार्टफोन को हैंड सैनिटाइजर से साफ कर सकते हैं. ऐसा करने से पहले फोन को स्विच ऑफ कर लें. ऐल्कॉहल वाले किसी भी प्रॉडक्ट से गैजेट्स को साफ करने के लिए मना किया जाता है. लेकिन ऐसा करना जरूरी हो जाता है. 60 फीसदी अल्कोहॉल कंटेंट हैंड सैनिटाइजर से अपने फोन को क्लीन कर सकते हैं.
- वायरस से बचने के लिए अपने पर्सनल लैपटॉप को भी साफ रखना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले लैपटॉप को ऑफ कर दें. 60% ऐल्कॉहॉल वाले सैनिटाइजर को टिशू पेपर से ही साफ करें.
- स्मार्टफोन और अपने रुमाल को ट्राउजर की एक ही जेब में न रखें. अपने फोन या लैपटॉप को साफ करने के बाद हमेशा अपने हाथों को साबुन और पानी से साफ करें.