कुमारस्वामी का दावा, विधायकों को लालच देकर तोड़ने की कोशिश में बीजेपी, येदियुरप्पा ने आरोपों को किया खारिज
कर्नाटक में सियासी उठापटक थम नहीं रही है. नया मामला मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की ओर से जारी दो ऑडियो क्लिप का है. कुमारस्वामी का दावा है कि विधान सभा में विपक्ष के नेता बी एस येदियुरप्पा ने ख़ुद जेडीएस विधायक नगन गौडा को बीजेपी में आने का लालच दिया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि येदियुरप्पा ने नगन गौडा के बेटे शरद गौडा को शुक्रवार सुबह कॉल किया था और पिता को बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार करने को कहा.
प्रधानमंत्री पर आरोप
कुमारस्वामी ने सवाल किया कि क्या यह सब बिना प्रधान मंत्री की जानकारी के संभव है? कुमारस्वामी ने दावा किया कि बीजेपी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिराने की कोशिश कर रही है और इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी है.
येदियुरप्पा ने बताया बकवास
इस बीच, विपक्ष के नेता बी एस येदियुरप्पा ने ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि नगन गौड़ा को अपने पाले में करने के लिए उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की है. येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि कुमारस्वामी अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए ये सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है और उसे सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है.
विधायकों पर कार्रवाई करेगी कांग्रेस
दूसरी तरफ़, कांग्रेस अपने चार बाग़ी विधायकों के ख़िलाफ़ दल-बदल विरोधी क़ानून के तहत कार्रवाई करेगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी नेता सिद्धारमैया ने ये बात कही. उन्होंने बताया कि विधायकों की बैठक में आमराय से ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि वो विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार से मिलकर रमेश जरकिहोलि, उमेश जाधव, महेश कुमाथली और बी नगेन्द्र पर कारर्वाई करने की गुज़ारिश करेंगे. सिद्धारमैया ने कहा कि इन चारों बागी विधायकों के अलावा जे एन गणेश विधायक दल की बैठक में नहीं थे. वहीं रोशन बेग और बी सी पाटिल ने बैठक में नहीं आने की पहले से अनुमति ली हुई थी.
महीनों से जारी है संकट
कर्नाटक में पिछले कई सप्ताह से राजनीतिक उठापटक चल रही है. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए अपने विधायकों को रिसॉर्ट में भी रखा था. कांग्रेस और जेडीएस बीजेपी पर गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन बीजेपी इन आरोपों को खारिज करती रही है.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Related Stories
येदियुरप्पा पर रिश्वत देने का आरोप
कांग्रेस के 'असंतुष्टों' को फिर हवा दे रहे हैं येदियुरप्पा
कर्नाटक का नाटक: कौन तोड़ेगा किसके विधायक
कर्नाटक में ऑडियो क्लिप पर क्या है नया बवाल