Lockdown 4.0: यूपी ने आज से खोला बॉर्डर, लेकिन दिल्ली के इन इलाकों के लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री
लॉकडाउन 4.0 के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली के लिए नोएडा- गाजियाबाद बॉर्डर खोल दिया है. अब दिल्ली के लोग काम से नोएडा और गाजियाबाद जा सकेंगे. कई लोगों के दफ्तर नोएडा और गाजियाबाद में पड़ते हैं जिन्हें दिक्कत हो रही थी.
कोरोनावायरस लॉकडाउन 4.0 में दिल्ली और एनसीआर के लोगों को कुछ राहत का ऐलान किया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश बॉर्डर को खोल दिया गया है. अब दिल्ली से लोग गाजियाबाद और नोए़डा आ-जा सकेंगे. यूपी सरकार ने देर रात लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इससे पहले तक लॉकडाउन की गाइडलाइंस पर कन्फ्यूजन की वजह से दिल्ली से सटे बॉर्डर्स पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी.
अब दिल्ली से लगती सीमाओं को खोलने का ऐलान किया गया है. कहा गया है कि दिल्ली के हॉटस्पॉट एरिया के लोगों को छोड़कर अन्य लोगों को आवाजाही की छूट होगी. इससे पहले सोमवार को दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट (DND) पर भारी जाम लग गया था. दरअसल वहां दिल्ली से लोग काम के सिलसिले में नोएडा जाना चाह रहे थे लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया था.
लॉकडाउन 4.0 को लेकर यूपी सरकार की गाइलाइन
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान प्रदेश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध बरकरार रखा गया है. मेट्रो रेल सेवा भी इस दौरान प्रतिबंधित रहेंगी.
गाइडलाइंस में सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधियों को मंजूरी दी गई है. लेकिन कंटेनमेंट ज़ोन में अभी भी औद्योगिक गतिविधियां बंद रहेंगी. हर दिन अलग अलग बाजार खुलेंगे. सब्जी मंडी (थोक) सुबह 4 बजे से 7 बजे तक खुलेंगे. सब्जी मंडी (रिटेल) सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुलेंगे. सब्जी की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुल पाएंगी.
चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा दो और लोग बैठ पाएंगे. अगर परिवार में बच्चे हैं तो दो बच्चों को अतिरिक्त अनुमति दी जाएगी. बाइक सवार अकेले चलेंगे, लेकिन अगर महिला पीछे बैठी होगी तो अनुमति मिलेगी. थ्री व्हीलर में ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यक्तियों की अनुमति होगी.
इसके अलावा ग्रामीण और नगरपालिका क्षेत्र में सभी प्रकार की दुकानों को खोला जाएगा. मालवाहक ट्रकों को दूसरे राज्यों से भी आने जाने की अनुमति होगी. रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. खेल परिसर खोले जा सकेंगे लेकिन दर्शकों को अनुमति नहीं होगी.