इस बार को मिलाकर चौथी बार एक साल में चौथी बार गैस के दाम बढ़ा दिए गए हैं.
आज से रसोई गैस का सिलेंडर महंगा मिलेगा. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 13.50 रुपए बढ़ गया है.आज से यानि एक दिसंबर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में इसकी कीमत 754.50 रुपये होगी.
नवंबर में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 741 रुपए था, वहीं, 5 किलो के सिलेंडर के दाम में भी 4 रुपये की वृद्धि हुई है. 5 किलो वाला सिलेंडर अब 277 रुपए में मिलेगा. वाणिज्यिक गैस सिलेंडर का दाम 1340 रुपए कर दिया गया है. अभी तक यान 30 नवंबर तक इसकी कीमत 1332 रुपए थी.
लगातार बढ़ी है गैस सिलेंडर की कीमत
रसोई गैस के दामों में लगातार चौथे महीने बढ़ोत्तरी हुई है. चार महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर के बाजार भाव में करीब 118.5 रुपए बाढ़ाई जा चुकी है. वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 201 रुपए बढ़े हैं. चार महीने पहले अगस्त में घरेलू सिलेंडर 611.50 रुपए का पड़ रहा था जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 1095 रुपए था.
Related Stories
उज्जवला योजना के बावजूद क्यों गैस के बदले जल रहा है लकड़ी का चूल्हा?
त्योहारी सीजन में रसोई गैस की किल्लत, डिलीवरी में 15 दिन तक का समय
नंवबर के पहले दिन महंगाई का फुल डोज, बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 76 रुपए महंगा
पेट्रोलियम मंत्री ने दिए संकेत, अगले महीने कम हो सकती हैं गैस की कीमतें