महाराष्ट्र में कल से खुलने जा रहे हैं सिनेमा हॉल, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
मुंबई में कंटेनमेंट जोन के बाहर मौजूद सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स को महाराष्ट्र सरकार ने फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. कंटेनमेंट ज़ोन में पहले की तरह ही पाबंदी जारी रहेगी.
महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट के दायरे को बढ़ाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने बुधवार को इससे संबंधित गाइडलाइंस जारी की है. सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक, राज्य में अब कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स फिर से खुल सकेंगे. सरकार ने 5 नवंबर यानी गुरुवार से खोलने की इजाजत दी है. कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर मौजूद इन जगहों को 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है.
सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल, योगा इंस्टीट्यूट, सिनेमा हॉल, ड्रामा थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ एक बार फिर खुल सकेंगे.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा था कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे हालात बनते हैं, तो महाराष्ट्र इससे निपटने के लिए तैयार है. हालांकि, पूजा स्थलों को लेकर उन्होंने कहा कि पूजा की जगहों को खोलने का फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सही समय आने पर लेंगे.
Yoga institutes outside containment zones and indoor sports allowed from 5th November in Maharashtra: State Government https://t.co/PebmEWV4Uo
— ANI (@ANI) November 4, 2020
सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की थीं. इसके तहत सिनेमा हॉल में एक सीट खाली रखकर ही दर्शक बैठेंगे, यानी पूरे हॉल में सिर्फ पचास फीसदी दर्शक मौजूद होंगे. इसके अलावा मास्क पहनना, आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा.
देशभर में करीब 7 महीने तक बंद रहे सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क 15 अक्टूबर से एक बार फिर खुल गए. सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विस्तृत गाइडलाइंडस जारी की किसी भी स्थिति में कोरोना संक्रमण बढ़ने की स्थिति पैदा न हो. दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स 15 अक्टूबर से खुल चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र सरकार के फैसले के बाद मुंबई, पुणे जैसे शहरों में भी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स 5 नवंबर से खुल जाएंगे.
महाराष्ट्र में अब तक 16 लाख 92 हज़ार 693 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 44 हज़ार 248 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 15 लाख 31 हज़ार 277 लोग ठीक हो चुके हैं और 1 लाख 16 हज़ार 543 लोगों का इलाज चल रहा है.