उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली लवीना लोध के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे महेश भट्ट
महेश भट्ट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर लवीना द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है, साथ ही उन्होंने लवीना के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की बात भी कही है.
शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस लवीना लोध ने निर्माता निर्देशक महेश भट्ट पर कई संगीन आरोप लगाए थे. लवीना लोध ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई थी.
महेश भट्ट ने एक आधिकारिक बयान जारी कर लवीना द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है, साथ ही उन्होंने लवीना के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की बात भी कही है.
महेश भट्ट की विशेष फ़िल्म्स के वकील ने अपने बयान में कहा, "लवीना लोध द्वारा जारी वीडियो को लेकर मैं, अपने क्लाइंट की ओर से आरोपों का खंडन करता हूं. ये आरोप न केवल झूठे और छवि खराब करने वाले हैं, बल्कि क़ानूनी तौर पर गंभीर परिणाम देने वाले हैं. मेरे क्लाइंट क़ानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे."
A post shared by Actor | Luviena Lodh (@luvienalodh) on
शुक्रवार को लवीना लोध ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए अपने वीडियो में कहा, "मैंने महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल के साथ शादी की थी, मैंने उनके ख़िलाफ़ तलाक का मामला दर्ज किया है क्योंकि मुझे पता चला गया था कि वह सपना पब्बी और अमायरा दस्तूर जैसी एक्ट्रेस को ड्रग्स सप्लाई करते हैं. इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है. इंडस्ट्री में सबसे बड़े डॉन महेश भट्ट हैं और वह पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हैं. अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते हैं तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं."
लवीना ने आगे कहा, "महेश भट्ट ने कितने लोगों को काम से निकाल कर जिंदगी बर्बाद कर दी है. वह एक फोन कॉल करते हैं और लोगों की नौकरी चली जाती है. जब से मैंने उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है, वो मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जब मैं पुलिस स्टेशन एनसी लिखाने जाती हूं तो कोई मेरी एनसी नहीं लेता है और अगर एनसी लिख भी देती हूं तो उस पर कोई एक्शन नहीं होता है."
Related Stories
कोरोना पर महेश भट्ट की ये कविता हो रही है वायरल, आप भी पढ़िए
जुलाई में फिर से शुरू होगी 'सड़क 2' की शूटिंग, ये सितारे आएंगे नज़र
आलिया भट्ट-आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'सड़क 2' भी होगी ऑनलाइन रिलीज़, मुकेश भट्ट ने लगाई मुहर
थम नहीं रही कंगना रनौत और पूजा भट्ट की ट्विटर वॉर, आज इस तरह किए एक दूसरे पर हमले