सोशल मीडिया यूज़र ने सोनू सूद से की मालदीव जाने की मांग, एक्टर के जवाब ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर कुछ लोग सोनू से अजीबों-ग़रीब फरमाइशें भी करते हैं. ऐसी फरमाइशों पर सोनू अपने जवाब से उन लोगों की बोलती बंद कर देते हैं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में गरीबों की मसीहा बनकर उभरे हैं. सोनू सूद लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से अब तक लाखों लोगों की मदद कर चुके हैं. सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वो सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों की हर संभव मदद करते हैं.
साइकल पे जाओगे यां रिक्षा पे भाई ? https://t.co/RskTEsWT03
— sonu sood (@SonuSood) October 30, 2020
सोशल मीडिया पर कुछ लोग सोनू से अजीबों-ग़रीब फरमाइशें भी करते हैं. ऐसी फरमाइशों पर सोनू अपने जवाब से उन लोगों की बोलती बंद कर देते हैं.
हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने सोनू सूद को टैग करते हुए मालदीव जाने की मांग की. इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, "साइकिल पर जाओगे या रिक्शा पर भाई."
सोशल मीडिया पर सोनू सूद की इस हाज़िर जवाबी को खूब पसंद किया जा रहा है. उनके इस जवाब पर फैंस की हंसी नहीं रुक रही हैं. ये पहला मौका नहीं है जब सोनू सूद से किसी ने इस तरह की मांग की है, इससे पहले भी सोनू कई बार यूज़र्स की बोलती बंद कर चुके हैं.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन में सोनू सूद गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं. इस दौरान सोनू ने हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया है. सोनू ने हज़ारों मज़दूरों को बस, रेल और हवाई जहाज़ से उनके घरों तक पहुंचाया है. इसके अलावा सोनू कई दूसरे तरीकों से भी ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.