उत्तर प्रदेश में अब हर रविवार को बंद नहीं होंगे बाजार, सरकार ने लिया फैसला
उत्तर प्रदेश में अब रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बन्दी की जगह अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के मुताबिक साप्ताहिक बंदी होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में होने वाले लॉकडाउन को खत्म कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बन्दी की जगह अब पूर्व निर्धारित व्यवस्था के मुताबिक साप्ताहिक बंदी होगी. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए. इस गतिविधि में कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों को शामिल किया जाए.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा है कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 8, 2020
बीते महीने के अंतिम हफ्ते में केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में लॉकडाउन लगाने का अधिकार राज्यों से छीन लिया गया था. इसके बाद यह होना तय माना जा रहा था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से गोरखपुर में होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायियों ने सोमवार को गोरखपुर में मुलाकात कर अपनी समस्या बताई थी. उनके आटो रिक्शा और ई रिक्शा चालक भी मिले थे. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से इन दोनों की समस्याओं का समाधन करने को कहा था. जिलाधिकारी ने रेस्टोरेंट में बैठाकर खिलाने और ऑटो रिक्शा और ईरिक्शा में सवारियां बैठकार चलाने की इजाजत गोरखपुर में दे दी थी. रेस्टोरेंट के संबंध में अब इसी व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है.
कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 8, 2020
लोकभवन में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं.
उन्होंने कहा कि चिकित्साकर्मियों को मेडिकल संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रबन्ध किए जाएं. एसजीपीजीआई, केजीएमयू और डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1,000 आईसीयू बेड्स तैयार किए जाएं. उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने तहसील दिवस और थाना दिवस कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं.
उन्होंने कहा कि तहसील दिवस और थाना दिवस की सफलता के लिए जरूरी है कि जन समस्याओं का समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए.
‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस’ रैंकिंग में उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिलने पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार ‘ईज ऑफ लिविंग’ की दिशा में भी कार्ययोजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता है. इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा.
Related Stories
कोरोनावायरस : 'जब उत्तर प्रदेश में कोरोना का पहला मामला आया तब तक उसकी जांच का एक भी केंद्र नहीं था'
कोरोनावायरस : योगी सरकार ने साढ़े 27 लाख मनरेगा मजदूरों को दिए 611 करोड़ रुपये
कोरोनावायरस : उत्तर प्रदेश में दो और मामले मिले, पीड़ितों की संख्या 35 हुई, पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की तैयारी
कोरोनावायरस : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दिहाड़ी मजदूरों को दे रही है 1000 रुपये