हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
9 तारीख़ को 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद, कुछ सुना-सुना सा नहीं लगता? जी हां पर इस बार इसे एक विरोध के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. 5 सितंबर को 5 बजे थाली और ताली बजाई गई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ युवाओ ने अपना विरोध दर्ज कराया था. युवा अब आनेवाली 9 तारीख़ को भी ऐसा ही कुछ करने जा रहे है. नाराज़गी जताने का युवाओं का ये तरीका बाप को लगा मूर्खता, पर मेरे बाप पहले आप के इस एपिसोड में देखिए हमेशा की तरह कैसे बेटे ने बाज़ी पलट दी.
देश में बढ़ती बेरोज़गारी की वजह से अब युवाओ का गुस्सा सांतवें आसमान पर है. मोदीजी द्वारा किए गए थाली और ताली के कार्यक्रम को उन्ही का विरोध करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है युवा बेरोज़गार.