IPL 2020: मुंबई के साथ मैच से पहले KKR में बड़ा उलटफेर, दिनेश कार्तिक ने छोड़ी कप्तानी, अब ये होंगे कप्तान
बीते दो मैचों से दिनेश कार्तिक फॉर्म में लौटते दिखे हैं. कप्तानी के बोझ से मुक्त होने के बाद टीम को उम्मीद है कि वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. मुंबई इंडियंस के साथ अबु धाबी में होने वाले मैच से ठीक पहले टीम मैनेजमेंट ने ऐलान किया है कि अब से टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक नहीं करेंगे.
केकेआर के मुताबिक़ मौजूदा कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी कप्तानी इयोन मोर्गन को सौंप दी है. नाइट राइडर्स ने एक बयान में कहा, "दिनेश कार्तिक ने केकेआर मैनेजमेंट को जानकारी दी है कि अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और टीम का उद्देश्य पूरा करने के लिए उन्होंने इयोन मोर्गन को कप्तानी सौंप दी है."
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के इस सीजन में अबतक सिर्फ एक ही मैच में अर्धशतक लगाया है, लेकिन इसके बाद से वो पटरी पर से उतरे हुए हैं. हालांकि कोलकाता की टीम अब तक सात में से चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
हालांकि बीते दो मैचों से दिनेश कार्तिक फॉर्म में लौटते दिखे हैं. कप्तानी के बोझ से मुक्त होने के बाद टीम को उम्मीद है कि वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

आज कोलकाता के सामने मुंबई की चुनौती
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. लीग के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मुंबई ने जीत हासिल की थी. मुंबई का फॉर्म भी शानदार है और इसलिए उसका पलड़ा कोलकाता पर भारी लग रहा है. इसका एक कारण और है, मुंबई की फॉर्म और उसकी टीम में मौजूदा संतुलन.
वहीं, कोलकाता अभी तक सही संयोजन नहीं खोज पाई है, खासकर उसकी बल्लेबाजी में कई पेंच हैं. सलामी जोड़ी उसे अब तक मजबूत नहीं मिली. सुनील नरेन और शुभमन गिल के साथ लीग के शुरूआती मैचों में जाने वाली कोलकाता ने बाद में राहुल त्रिपाठी और गिल को आजमाया. यह जोड़ी काफी हद तक सफल भी रही लेकिन पिछले मैच में टॉम बेंटन को मौका मिला था लेकिन वो असफल रहे थे.
Related Stories
IPL 2020: आईपीएल में दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज है ये अदभुत रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक बोले आईपीएल हो, इन धुरंधरों के साथ काम करने का मिले मौका
KKR vs MI: मैच से पहले जानिए संभावित प्लेइंग-XI, दोनों टीमों की ताक़त और कमज़ोरी
KKR vs MI: कोलकाता को रौंदकर मुंबई ने UAE में हार का सिलसिला तोड़ा, KKR को 11 मैचों में 10वीं बार हराया