माइकल क्लार्क ने कहा, ये खिलाड़ी दिला सकता है भारत को विश्वकप
माइकल क्लार्क ने भारत के ख़िलाफ़ धीमी बल्लेबाज़ी के लिए डेविड वॉर्नर की हुई आलोचना का बचाव किया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के तीसरी बार विश्वकप ख़िताब हासिल करने की भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि भारत इस बार विश्वकप का प्रबल दावेदार है. लेकिन भारत को विश्वकप ख़िताब जिताने का दम एक खिलाड़ी रखता है और वो है जसप्रीत बुमराह.
माइक क्लार्क ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टॉप-3 में होंगे. लेकिन उनका मानना है कि विश्वकप की शुरुआत से ही ख़िताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को इस बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिलेगा. माइकल क्लार्क का कहना है कि अगर भारत जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर ख़िताब जीत सकता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए ये काम सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर कर सकते हैं.
[ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ अंदाज़ में शाकिब बना रहे हैं विश्व रिकॉर्ड]
माइकल क्लार्क का कहना है कि जसप्रीत बुमराह के पास वो सब कुछ है जो एक टीम को ख़िताब दिला सकता है. क्लार्क का भरोसा है कि जसप्रीत बुमराह कमाल के गेंदबाज़ हैं और वो भारत को विश्वकप जीतने का एक वास्तविक मौक़ा देते हैं. जसप्रीत बुमराह कुछ सालों से सभी प्रारूपों में बेहतरीन कर रहे हैं. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ करीबी मैच में जहां भारत मैच को गवां रहा था वहां पर बुमराह ने अफ़ग़ान बल्लेबाज़ों के रनों की रफ़्तार को रोका और भारत को जीत के क़रीब पहुंचाया. जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिग्गज़ बल्लेबाज़ों को भी चकमा देने का दम रखते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी है.
माइकल क्लार्क ने कहा, “बुमराह के पास सब कुछ है. वह फिट और स्वस्थ हैं. विश्वकप में भारत की सफलता में उनका अहम योगदान होगा. बुमराह ख़तरनाक हैं क्योंकि नई गेंद से वह स्विंग और सीम दोनों ले सकते हैं. बीच के ओवरों में जब विकेट नहीं मिलते है तब वह अतिरिक्त रफ़्तार से बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं. वह 150 की रफ़्तार से गेंद डाल सकते हैं. बुमराब की यॉर्कर शानदार है और रिवर्स स्विंग मिलने पर वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.”
[ये भी पढ़ें: विकेटकीपिंग के मास्टर एमएस धोनी इस विश्वकप में सबसे फिसड्डी]
क्लार्क ने कहा, “एक कप्तान को ऐसा ही गेंदबाज़ चाहिए जो ज़रूरत के समय पर विकेट दिलाए. वह गेंदबाज़ी की शुरुआत कर सके और बीचे के ओवर यानि 35वां ओवर डाल सके जब कुछ अच्छा नहीं हो रहा है आपकी टीम के लिए और आख़िरी चार डेथ ओवर भी करा सके. जो भारत को विश्वकप फाइनल जीता सके.”
माइकल क्लार्क ने भारतीय टीम में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल के साथ मैदान पर उतरने के फ़ैसले की भी प्रशंसा की.
क्लार्क ने कहा, “भारतीय टीम इस वक़्त संतुलित है और मुझे लगता है कि दो स्पिनरों के साथ खेलना सही फ़ैसला है. ये दोनों किसी भी टीम के लिए ख़तरनाक साबित हो सकते हैं और उन बीच के ओवरों मे दो विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों को साथ लेकर चलना सही फ़ैसला है.”
हालांकि माइकल क्लार्क का मानना है कि बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर से चुनौती मिल सकती है जो छह मैचों में 447 रन बना चुके हैं. उन्होंने कहा, मुझे वॉर्नर से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह टीम का एक्स फैक्टर हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर विश्वकप जीतता है तो डेविड वॉर्नर सबसे ज़्यादा रन बनाएंगे.
[ये भी पढ़ें: विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले शमी भारत के दूसरे गेंदबाज़]
भारत के ख़िलाफ़ धीमी बल्लेबाज़ी के लिए डेविड वॉर्नर की हुई आलोचना का बचाव करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा कि वह हालात के अनुरूप खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, “वनडे क्रिकेट टी20 से अलग है और टी20 से वनडे प्रारूप में ढलने में थोड़ा वक़्त लगता है. वह पारी की शुरुआत में संभलकर खेल रहे हैं और दो शतक भी जड़ चुके हैं. जिससे पता चलता है कि वो कितने शानदार बल्लेबाज़ हैं.”
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)
Related Stories
वेस्टइंडीज़ को बड़ा झटका, आंद्रे रसेल विश्वकप से बाहर
फिट हैं भुवनेश्वर कुमार, कल वो खेलेंगे या शमी?
सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ख़तरे में, यह बल्लेबाज़ तोड़ सकता है रिकॉर्ड
विश्वकप इतिहास के ये हैं सबसे शानदार 7 खिलाड़ी