कोरोना पर सरकार ने जारी किया मोबाइल ऐप, आरोग्य सेतु से मिलेगी सारी जानकारी
दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोरोना पर जानकारी के लिए एक ऑनलाउन पोर्टल स्थापित करने का निर्देश दिया था.
कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए भारत सरकार हरसंभव कदम उठा रही है. अब सरकार ने COVID-19 को ट्रैक करने के लिए आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) नाम का एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का मकसद कोरोना के बारे में लोगों तक सही और सटीक जानकारी देना है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर इस्तेमाल कर सकेंगे.
Government launches "Aarogya Setu” a mobile App to connect health services and the people in our combined fight against #COVID19.
— Prasar Bharati News Services (@PBNS_India) April 2, 2020
आरोग्य सेतु ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ने तैयार किया है.
इस ऐप के जरिए कोरोनावायरस या कोविड-19 को लेकर यूजर तक न सिर्फ सटीक और सही जानकारियां पहुंचाई जाएंगी बल्कि उन्हें किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी रोका जा सकेगा.
यूजर्स के स्मार्टफोन के लोकेशन डेटा और ब्लूटूथ के इस्तेमाल से संक्रमण का पता लगाया जाएगा. इस ऐप में 11 भाषाओं को सम्मलित किया गया है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोग्य सेतु ऐप आपके स्मार्टफोन के लोकेशन डाटा और ब्लूटूथ से पता लगाएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं या नहीं. लोकेशन डाटा का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाएगा कि व्यक्ति वास्तव में कहां है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आपको बताएगा कि क्या आप संक्रमित व्यक्ति से 6 फीट के भीतर हैं.
इसके अलावा, आरोग्य सेतु ऐप आपको कोरोनो वायरस से कैसे बचाएगा, इसकी टिप्स भी देता है. अगर आप COVID-19 से संक्रमित हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो ऐप आपके डाटा को सरकार के साथ साझा करता है.
हालांकि, ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में यह जोड़ा गया है कि यूजर्स का डाटा थर्ड-पार्टी से साझा नहीं किया गया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर को मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्टर्ड होना होगा. इसके बाद ऐप यूजर से कुछ निजी जानकारियां मांगेगा जोकि ऑप्शनल है.
ऐप में एक चैटबॉट शामिल है जो कोरोनो वायरस पर आपके मूल प्रश्नों का जवाब देता है और यह निर्धारित करता है कि आपमें लक्षण हैं या नहीं. यह भारत में प्रत्येक राज्य का हेल्पलाइन नंबर भी देता है.
बता दें कि 31 मार्च को ही कोरोना संकट पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोरोना पर जानकारी के लिए 24 घंटों के भीतर एक ऑनलाउन पोर्टल खोलने का निर्देश दिया था.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 1700 को पार कर गए है. जबकि 50 लोगों की मौत हो चकी है.
Related Stories
कोरोना : एक दिन में सबसे ज्यादा मामलों का भारत में टूटा रिकॉर्ड समेत पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11933 पहुंची, अब तक 392 लोगों की मौत
कोरोनावायरस: महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 6 हज़ार पार, बीते 24 घंटे में सिर्फ मुंबई में सामने आए 522 नए मामले
कोरोनावायरस : स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप न रखना नोएडा में पड़ेगा महंगा, हो सकती है जेल