एमपी के मंत्री का दावा, सीएए-एनआरसी के खिलाफ खड़ीं ताकतें ही करवा रहीं है किसान आंदोलन
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं का हल किसानों से बातचीत के माध्यम से ही निकल सकता है.
नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से पास किए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. किसानों ने दिल्ली की कई सीमाओं को जाम कर रखा है. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बड़ा हमला बोला है.
नरोत्तम मिश्र ने दावा किया है कि किसान आंदोलन की आड़ में सीएए-एनआरसी और दंगा भड़काने वाली ताकतें सक्रिय हैं. मिश्र ने बुधवार को जबलपुर में यह बात कही.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत का प्रयास कर रही है. इसका हल किसानों से बातचीत के माध्यम से ही निकल सकता है, लेकिन उकसाने वाले असामाजिक तत्व इस आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश में जुटे हैं.
उन्होंने कहा ऐसे लोग आपसी बातचीत और समन्वय के बीच बार-बार गतिरोध पैदा कर रहे हैं. गृहमंत्री ने आरोप लगाए कि किसान आंदोलन के पीछे वही ताकतें हैं जो सीएए-एनआरसी आंदोलन के पीछे थीं.