नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने गुरुद्वारे में की शादी, वीडियो हुआ वायरल
नेहा और रोहनप्रीत ने शनिवार को एक गुरुद्वारे में शादी की है. शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली है. इन दिनों नेहा की शादी, हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
A post shared by NEHA KAKKAR (@neheart_sid) on
नेहा और रोहनप्रीत ने शनिवार को एक गुरुद्वारे में शादी की है. शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों ने एक ही कलर के आउटफिट्स पहने हैं. नेहा ने जहां क्रीम कलर का लहंगा पहना है, वहीं रोहनप्रीत ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी है. वीडियो में नेहा का परिवार भी साथ नज़र आ रहा है. 26 अक्टूबर को पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन होगा जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
शनिवार को विरल भयानी ने नेहा कक्कड़ की रिंग सेरिमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नेहा कक्कड़ का ये ख़ूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा लाल कलर के लहंगे में दिख रही हैं, उनके हाथ में चूड़ा भी दिखाई दे रहा है.
वायरल हो रही इस वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत अपने हालिया रिलीज़ गाने 'नेहू दा व्याह' पर परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं. स्टेज के आसपास कई और भी ते दिख रहे हैं.
नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह की बात करें तो साल 2007 में वो सिंगिंग शो सारेगामापा लिटिल चैंप में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. वो रिएलिटी सिंगिंग शो राइज़िंग स्टार-2 में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके बाद रोहनप्रीत 'मुझसे शादी करोगे' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए थे.
Related Stories
VIDEO: नेहा कक्कड़ को जबरन गले लगाकर लड़के ने किया KISS!, अनु मलिक को आया गुस्सा
सेक्रेड गेम्स वाली इस अदाकारा की है नागिन सी कमर, टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर बरपाया क़हर
नेहा कक्कड़ को मिला प्यार में धोखा,किया सुसाइड
पारस माहिरा का बारिश सॉन्ग रिलीज़,वीडियो बेहद इमोशनल