योगनी की अंग्रेजी नहीं समझ पा रही है अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस
स्वामी नित्यनानंद मामले में गिरफ्तार दो योगनियों की अंग्रेजी अहमदाबाद ग्रामीण की पुलिस समझ नहीं पा रही है. इस वजह से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है.
अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस आजकल एक नई परेशानी से परेशान है. दरअसल उसने नित्यानंद आश्रम मामले दो योगनियों को गिरफ्तार किया है. दोनों योगनियां फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं. लेकिन पुलिसकर्मी उनकी अंग्रेजी नहीं समझ पा रहे हैं.
पुलिस ने 30 साल की हारिनी चेल्लापन ऊर्फ मां नित्या प्राणप्रिया नंदा और 24 साल की रिद्धि रविकिरण ऊर्फ मां नित्या प्रियतत्वा नंदा को गिरफ्तार किया है.
इन दोनों को 20 नवंबर को तमिलनाडु के एक व्यक्ति के दो बच्चों को बंधक बनाकर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ये दोनों योगनियां अहमदाबाद जिले के दसकिरो तालुका के हीरापुर में बने नित्यानंद के आश्रम की प्रबंधक हैं.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड हासिल की थी. लेकिन उनके अंग्रेजी बोलने की वजह से जांच आगे ही नहीं बढ़ पा रही है.
रविवार को एक महिला पुलिसकर्मी समेत चार पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की. लेकिन जितना योगनियों ने बताया, उससे अधिक पुलिस वाले उलझते चले गए.
इस मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया योगिनी केवल अंग्रेजी बोल रही हैं और उनकी भाषा जांच अधिकारी समझ नहीं पा रहे हैं.
विवेकानंदनगर के पुलिस प्रभारी सब इंस्पेक्टर आरबी राना इस पूछताछ के दौरान मौजूद थे. योगनियों की अंग्रेजी न समझ पाने के कारण उन्होंने जांच से छुट्टी ले ली है.
पूछताछ की वीडियोग्राफी की कोशिश की गई. लेकिन बाद में उसे बंद कर दिया गया, क्योंकि पुलिस इस पूछताछ की गोपनीयता को बनाए रखना चाहती थी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन योगनियों ने कथित तौर पर बच्चों से जबरदस्ती काम करवाकर दान लेने की कोशिश की. अगर दोनों बच्चे योगनियों के मनमुताबिक काम नहीं कर पाते थे तो उन्हें मारा-पीटा जाता था. और विवेकानंदनगर के पुष्पक सिटी के घर में बंद कर दिया जाता था.