नुसरत और मिमी दोनो ने ही बंगला भाषा में शपथ ली.शपथ ग्रहण के दौरान नुसरत जहां ने साड़ी पहनी थी. उन्होंने सिंदूर लगाया हुआ था. उनके हाथ में चूड़ा भी था. उन्होंने शपथ के दौरान अपना नाम नुसरत जहां रुही जैन बोला.
पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की दो लोक सभा सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां रुही ने आज शपथ ली . मिमी चक्रबर्ती ने जादवपुर लोकसभा सीट से और नुसरत जहान रुहीने बाशिरहाट लोकसभा सीट से चुनाव जीता है.
नुसरत और मिमी दोनो ने ही बंगला भाषा में शपथ ली.शपथ ग्रहण के दौरान नुसरत जहां ने साड़ी पहनी थी. उन्होंने सिंदूर लगाया हुआ था. उनके हाथ में चूड़ा भी था. उन्होंने शपथ के दौरान अपना नाम नुसरत जहां रुही जैन बोला. शपथ के अंत में नुसरत ने जय हिंद, जय बांग्ला और वंदे मातरम भी कहा.
TMC's winning candidate from Basirhat (West Bengal), Nusrat Jahan took oath as a member of Lok Sabha today. pic.twitter.com/F6xCJl66ns
— ANI (@ANI) June 25, 2019
नुसरत जय हिंद, जोय बंगला और वंड़े मातरम कहने वाली अकेली नहीं थीं. मिमी चक्रवर्ती ने भी जय बांग्ला और वंदे मातरम कहा.
इन दोनों ने स्पीकर ओम बिड़ला के पैर भी छुए.
मिमी और नुसरत दोनों ही बंगाल फ़िल्मों की अभिनेत्री हैं.
TMC's winning candidate from Jadavpur, Mimi Chakraborty took oath as a member of Lok Sabha today. pic.twitter.com/TKtE6EpZD9
— ANI (@ANI) June 25, 2019
नुसरत ने चुनाव जीतने के बाद तुर्की में बड़े कारोबारी निखिल जैन से शादी की. इस समारोह में मिमी भी शामिल हुईं थीं. इस वजह से दोनों ही सांसद ने 17 जून के शपथ ग्रहण में नहीं शामिल हो पाईं थीं.
इससे पहले दक्षिण कोलकाता लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनी गईं माला रॉय ने भी वंदे मातरम का नारा लगाया था .
सदन में ऐसा पहली बार हुआ जब तृणमूल के सांसदों ने वंदे मातरम का नारा लगाया. जय हिंद और जय बांग्ला का नारा तृणमूल पहले भी लगाती रही है.
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने तो दुर्गा अष्टमी का श्लोक ही पूरा पढ़ डाला था.
सांसद ककोली घोष दस्तीदार ने तो जय मां काली का भी नारा लगाया था.
सदन के इतिहास में पहली बार हुआ जब शपथ ग्रहण के दौरान राजनीतिक और धार्मिक नारेबाज़ी की गई. सदन में जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे. बीजेपी और विपक्षी दलों के सांसदों ने शपथ ग्रहण के दौरान ये नारे लगाए थे.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)