भारत का पहला ऑस्कर जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर भानु अथैया का निधन
भानु अथैया के निधन की जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने आपने एक ट्वीट के ज़रिए दी है.
मशहूर कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर भानु अथैया (Bhanu Athaiya) का गुरुवार को निधन हो गया है. 91 वर्षीय अथैया लंबे वक़्त से बीमार चल रही थीं. आज उन्होंने मुंबई के कोलाबा स्थित घर में आखिरी सांस ली.
भानु अथैया के निधन की जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने आपने एक ट्वीट के ज़रिए दी है. पीटीआई के मुताबिक़ उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी ने की है.
Costume designer Bhanu Athaiya, India's first Oscar winner, dies after prolonged illness, says her daughter
— Press Trust of India (@PTI_News) October 15, 2020
भानु अथैया ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय थीं. उन्होंने 1982 में रिचर्ड एटनबरो की फ़िल्म 'गांधी' के लिए ऑस्कर अवार्ड जीता था. भानु अथैया 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कर चुकी थी.
'गांधी' के अलावा भानु अथैया ने गुरुदत्त की 'प्यासा' श्रीदेवी की 'चांदनी' और आमिर ख़ान की 'लगान' जैसी मशहूर फ़िल्मों के लिए भी कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए थे.
भानु अथैया का पूरा नाम भानुमति अण्णासाहेब राजोपाध्याय था. उनका जन्म 28 अप्रैल, 1929 कोल्हापुर में हुआ था. वो गुरु दत्त, यश चोपड़ा, बी.आर. चोपड़ा, राज कपूर, विजय आनंद, राज खोसला, आशुतोष गोवारिकर, कोनार्ड रूक्स और रिचर्ड एटनबरो जैसे बड़े नामों के साथ काम कर चुकी थीं. साल 2004 में आई शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म 'स्वदेश' उनकी आखिरी फ़िल्म थी.
उन्हें 1991 और 2002 में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. साल 2010 में भानु अथैया की किताब 'द आर्ट ऑफ़ कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग' आई थी.
Related Stories
फिर से टूटा ऑस्कर का सपना, गली बॉय हुई सूची से बाहर, ये हैं टॉप-10 फ़िल्में
CAA के ख़िलाफ़ बंगाल से लेकर केरल तक प्रदर्शन और निर्भया मामले समेत अभी तक की 5 बड़ी ख़बरें
ऑस्कर्स में छाए 'पैरासाइट' और 'जोकर'
अमेज़न प्राइम ने किया धमाकेदार ऐलान, 20 अप्रैल को 'Joker' देगा दस्तक