पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भाई गिरफ्तार
पुलवामा समेत भारत में कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के भाई को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
पाकिस्तान ने मंगलवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 44 सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक भाई भी शामिल है.
जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर.
पाकिस्तान ने यह कदम पाकिस्तान की जमीन से संचालित हो रहे आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई के लिए उसपर दुनियाभर से पड़ रहे दवाब के बाद उठाया है.
पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मसूद अजहर का भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हम्माद अजहर शामिल हैं.
भारत ने दिया था नाम
उन्होंने बताया कि भारत ने पिछले हफ्ते जो डोजियर पाकिस्तान को सौंपा था, उसमें मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हम्माद अजहर का नाम शामिल था. हालांकि उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई किसी दबाव में नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जिन संगठनों पर पाबंदी लगाई गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलवामा हमले के विरोध में भारत में प्रदर्शन करते लोग.
पाकिस्तान ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से लोगों और संगठनों पर लगाई गई पाबंदी को लागू करने के नियमों को आसान बना दिया था. इसके एक दिन बाद ही पाकिस्तान ने यह कार्रवाई की है.
सरकारी आदेश का विश्लेषण करते हुए पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा था कि इसका मतलब यह हुआ कि सरकार ने अपनी जमीन से संचालित हो रहे सभी प्रतिबंधित संगठनों की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है.
पुलवामा हमला
जम्मू कश्मीर में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी. भारत ने इसके लिए पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार बताया था.
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए हमले के बाद का दृश्य.
इसके बाद दोनों देशों में तनाव काफी बढ़ गया था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में जैश के एक प्रशिक्षण शिविर पर हमला करने का दावा किया था.
इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारत की सीमा में घुस आए थे. हवा में हुई झड़प में भारत का एक मिग 21 विमान गिर गया था. इसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था. भारत ने अपने पायलट की बिना शर्त रिहाई की मांग की थी. पाकिस्तान ने एक मार्च को अभिनंदन को रिहा कर दिया था.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)