पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन की यात्रा पर गए हैं. उनकी इस यात्रा का मकसद जम्मू कश्मीर पर उठाए गए भारत के कदमों से पैदा हुए हालात से चीन को अवगत कराना है.
जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने के बाद से दोनों देशों में पैदा हुए तनाव पर चीनी नेतृत्व से राय-मशविरा करने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन की यात्रा पर गए हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग.
भारत ने सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा-370 को हटा दिया था. भारत ने राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नाम के दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांट दिया था.
पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को एकपक्षीय और अवैध बताया था. उसका कहना था कि वो मामले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लेकर जाएगा.
इसके साथ ही पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को सीमित कर दिया था. पाकिस्तान ने भारत के उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था. पाकिस्तान का कहना है कि वह भारत के साथ अपने सभी द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेगा.
पाकिस्तान-चीन संबंध
चीन जाने से पहले कुरैशी ने मीडिया से कहा कि असंवैधानिक कदम उठाकर भारत क्षेत्रीय शांति को खत्म कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पाकिस्तान चीन को विश्वास में लेगा.
बीजिंग में शाह महमूद कुरैशी का स्वागत करते चीनी अधिकारी.
लद्दाख को लेकर उठाए गए भारत के कदम पर चीन ने भी आपत्ति जताई है. चीन को पाकिस्तान का समर्थक माना जाता है. पाकिस्तान और चीन रणनीतिक सहयोगी हैं और दोनों देश अलग-अलग मुद्दों पर मिलकर काम करते हैं.
कुरैशी ने कहा, ''चीन केवल पाकिस्तान का दोस्त ही नहीं है बल्कि वह क्षेत्र का एक प्रमुख देश भी है. कश्मीर में भारत सरकार की ओर से उठाए गए असंवैधानिक कदमों के बारे में चीनी नेताओं को अवगत कराउंगा. मैं उन्हें बड़े पैमाने पर हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में भी बताउंगा.''
कुरैशी की चीन यात्रा जम्मू कश्मीर को लेकर उठाए गए भारत के कदमों की ओर से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने की कोशिशों का हिस्सा है.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)
Related Stories
जम्मू-कश्मीर पर रूस भी आया भारत के साथ
चीन पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, कई मसलों पर होगी बात
भारत की ताकत: कश्मीर मामले पर मुस्लिम देशों ने भी छोड़ा पाकिस्तान का साथ
पस्त पाकिस्तान पहुंचा UNSC, कश्मीर पर आपात बैठक बुलाने की मांग