पाकिस्तान में गहराया संकट, सेना के अगले कदम पर सबकी नजर
सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल बढ़ाने के आदेश पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और इससे न्यायपालिका और सेना आमने-सामने आ गई है.
पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) और न्यायपालिका के बीच का संकट गहरा होता जा रहा है. जहां आज पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) को सेवा विस्तार देने को चुनौती देने वाली याचिका पर लगातार तीसरे दिन सुनवाई हो रही है. वहीं आज वकीलों ने देशभर में हड़ताल और प्रदर्शन करने की घोषणा की है. वकील जनरल बाजवा का कार्यकाल तीन साल बढ़ाने और देशद्रोह मामले में पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के खिलाफ फैसला रोकने का विरोध कर रहे हैं.
पाकिस्तान के बार काउंसिल (PBC) ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि गुरुवार को देश के सभी वकील कोर्ट की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे और प्रदर्शन करेंगे.
क्या है विवाद
दरअसल, प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज रात रिटायर हो रहे जनरल बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया है. इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. मंगलवार को कोर्ट ने सेवा विस्तार पर रोक लगा दी थी. इस मसले पर कल भी सुनवाई हुई और चीफ जस्टिस आसिफ सईद खोसा (Asif Saeed Khosa) की अगुवाई वाली बेंच ने इमरान सरकार से पूछा कि क्या रिटायर हो रहे फौजी जनरल को फिर से नियुक्त किया जा सकता है. सरकार ने इस मुद्दे पर मंगलवार रात कानून में संशोधन भी किया था लेकिन वो अब तक कोर्ट को संतुष्ट नहीं कर पाई है.
वकील क्यों हैं नाराज
पीबीसी के चेयरमैन शेर मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि सरकार जनरल बाजवा के मुद्दे पर अब जागी है और वकील इसका कड़ा विरोध करते हैं. वकील इससे भी नाराज हैं कि इमरान सरकार ने आखिरी वक्त में विशेष ट्रिब्यूनल को परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले में फैसला सुनाने से रोक दिया है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कल सरकार की याचिका मानते हुए विशेष ट्रिब्यूनल को फैसला देने से रोक दिया है. दुबई में रह रहे मुशर्रफ ने 1999 में कारगिल की लड़ाई में करारी हार के बाद नवाज सरकार का तख्ता पलट दिया था. नवाज जब वापस सत्ता में आए तो उन्होंने मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया.
सुप्रीम कोर्ट पर सबकी नजरें
पाकिस्तान में आज सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट पर लगी हैं. अगर कोर्ट ने जनरल बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने वाली अधिसूचना पर रोक नहीं हटाई तो वो आधी रात के बाद सेना प्रमुख नहीं रहेंगे. ये देखना होगा कि कई बार पाकिस्तान में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर चुकी ताकतवर सेना आगे क्या करती है.
Related Stories
करतारपुर कॉरिडोर पर इमरान खान ने दी राहत, श्रद्धालुओं को पासपोर्ट की जरूरत नहीं
करतारपुर कॉरिडोर: नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी पाकिस्तान जाने की अनुमति
इमरान खान पर नई मुसीबत, विदेशी चंदा लेने के आरोपों की होगी रोज सुनवाई
इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए याचिका दायर