युद्ध हुआ तो पाकिस्तान ईंट का जवाब पत्थर से देगा: इमरान खान
भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद इमरान खान कश्मीरियों के हक़ में दिखने के लिए मुज़फ्फराबाद में पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे. इमरान खान ने भारत के कदम को बड़ी कूटनीतिक भूल बताया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर की आवाज़ बनने और कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र समेत हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाने की शपथ ली. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की स्थिती पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के विशेष सत्र को मुज़फ्फराबाद में संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध होता है तो उसके लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय जिम्मेदार होगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि दुनिया की निगाहें कश्मीर पर हैं, दुनिया की निगाहैं पाकिस्तान पर हैं, मैं कश्मीर की आवाज को हर अंर्राष्ट्रीय फोरम में उठाउंगा.
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर की बयानबाज़ी
भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद इमरान खान कश्मीरियों के हक़ में दिखने के लिए मुज्जफराबाद में पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे. इमरान खान ने भारत के कदम को बड़ी कूटनीतिक भूल बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटाए जाने को एतिहासिक कदम बताते हुए इसे नए युग की शुरुआत बताया था. उन्होंने कहा था कि आर्टिकल 370 से अलगाववाद, भष्टाचार, परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा था कि आर्टिकल 370 को पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाने के जरिए के तौर पर प्रयोग किया.
नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का चहुंमुखी विकास होने, आतंकवाद ख़त्म होने और जल्द ही पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि समय आ गया है कि पाकिस्तान सच्चाई का सामना करे और भारत के आंतरिक मामलो में दखल देखा बंद करे.
मुज़फ्फराबाद में भाषण देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा. " भारत के कर्फ्यू के दौरान जो भी हुआ वो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बताया जाएगा. हम उन्हें बताएंगे कि इसके लिए आप जिम्मेदार हैं. "
"कश्मीरियों के साथ खड़े थे और रहेंगे "
इमरान खान ने आगे कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ बल प्रयोग करेगा तो पाकिस्तान पूरी ताकत से उसका जवाब देगा. उन्होंने कहा, " पाकिस्तान सेना को पता है कि भारत पाक अधिकृत कश्मीर में कार्रवाई करने की योजना बना रही है. लेकिन अगर ऐसा कुछ हुआ तो हर ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा."
वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि कश्मीर की सच्चाई 1947 के एक अवैध दस्तावेज से नहीं बदल सकती और नह ही कभी ऐसा हो पाएगा.
गफूर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कश्मीरियों के साथ खड़ा था और खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर पर भारत के साथ कभी कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पाकिस्तान किसी भी कीमत की परवाह किए बिना कश्मीरियों के पक्ष में खड़ा होगा.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)