LoC पर पाकिस्तानी फौज की फायरिंग जारी, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचा है
स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू कर दी है. इसका मकसद फायरिंग की आड़ में आतंकवादियों को भारत की तरफ भेजना है. पिछले चार दिनों से पाकिस्तानी फौज नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रही है.
आज तड़के राजौरी ज़िले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग की. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा पर गोले और मोर्टार दागे गए. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया.
अधिकारियों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकियों और पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचा है.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने ज़िला राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे. पाकिस्तानी सेना ने फिर सीज़फायर का उल्लंघन किया. भारतीय सेना जोरजदार और प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है.”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना द्वारा पुंछ और राजौरी ज़िलों में एलओसी पर असैन्य इलाकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी का लगातार चौथा दिन है. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है और एक जवान शहीद हो गया है. जबकि दो अन्य घायल हैं.
J&K: One woman who was injured in shelling by Pakistan yesterday along Line of Control (LoC) in Gurez sector, succumbed to her injuries today.
— ANI (@ANI) July 31, 2019
गुरेज़ सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में जख़्मी हुई महिला की आज मौत हो गई. जबकि तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए सीज़फायर उल्लंघन में चार नागरिक घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान सैनिकों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के तंगधार इलाके में एलओसी के साथ-साथ आगे के इलाकों में बसे गांवों पर भी गोलीबारी की. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ ज़िले के मनकोट और शाहपुर सेक्टर में एलओसी के पास के इलाकों में गोलीबारी की थी.