न्यूजीलैंड की उड़ान भरने से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, कोरोना की वजह से ‘आउट’ हुआ ये ओपनर
पाकिस्तान के ओपनर फखर ज़मन न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे. टीम डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि शनिवार को फखर ज़मन का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज को उस दिन बुखार आ गया.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो चुकी है. लेकिन इस दौरे पर जाने से ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि लिमिटेड ओवर स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज फखर ज़मन कोरोना के लक्षण पाए जाने की वजह से इस दौरे से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को इसकी जानकारी दी और कहा कि बाए हाथ के ओपनर को बुखार है, जिस वजह से वो इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे.
टीम डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि शनिवार को फखर ज़मन की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई थी, लेकिन उन्हें रविवार को बुखार आ गया. जिसके बाद उन्हें टीम होटल में आइसोलेट कर दिया गया. हम लगातार उन पर नजर रखे हुए हैं. वो टीम के साथ ट्रैवल करने के लिए फिट नहीं थे, इसलिए नहीं जा सके. डॉक्टर ने बताया कि शनिवार को हुए बाकी सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर ज़मन को दौरे से बाहर करने का फैसला बाकी खिलाड़ियों के हेल्थ को ध्यान में रखे हुए किया.फखर को फिलहाल लाहौर के टीम होटल में आइसोलेट कर रखा गया है. PCB की मेडिकल टीम उन पर नजरें जमाए है. टीम में फखर के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी को अभी शामिल नहीं किया गया है और उन्हें टीम साथियों के साथ यात्रा करने के लिए फिट घोषित नहीं किया गया. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि जैसे ही फखर की हालत के बारे में पता चला, उनको लाहौर में टीम होटल में आइसोलेट कर दिया गया है. पीसीबी मेडिकल पैनल अब उन पर नजर बनाए हुए है.

सीमित ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य फखर ज़मन ने 47 वनडे में 45 की औसत से रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210* रन है. वहीं उन्होंने 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
पाकिस्तान के 34 खिलाड़ियों और 15 सपोर्ट स्टाफ का दल न्यूजीलैंड के लिए रवाना हुआ है. ये सभी दुबई के रास्ते ऑकलैंड पहुंचेंगे, जहां ये सभी बायो बबल में जाने से पहले 14 दिन के लिए क्वारंटीन होंगे. पाकिस्तान की टीम आज सुबह न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो गई है, जहां बाबर आजम के नेतृत्व में वो तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरूआत 18 दिसंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क में पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होगी.