PAK vs SA: आलोचना के बाद निखरे पाकिस्तानी बल्लेबाज़, अफ्रीका के सामने बनाए 308
दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप में आज तक 300 से ज़्यादा का स्कोर चेज़ करके नहीं जीता है. अगर सेमीफ़ाइनल में पहुंचना है तो दोनों टीमों को लीग के सारे मैच जीतने होंगे. दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो की हालत है.
भारत के ख़िलाफ़ हारकर आलोचना झेल रही पाकिस्तान की टीम ने आज दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ ग़ज़ब का जज़्बा दिखाया. कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने फ़ैसले को पहली पारी में सही साबित करके दिखाया. हारिस सुहेल की शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से पाकिस्तान ने करो या मरो मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 50 ओवरों में 308 रन बनाए हैं.
[ये भी पढ़ें: भारत से हम विश्वकप में हारते रहे हैं, नया क्या है: सरफ़राज़]
Sorry, not sorry ???? #CWC19 | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/CqXgymX8gx
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
लॉर्ड्स के मैदान में सलामी बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मां और इमाम-उल-हक़ ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 81 रन जोड़ दिए. दोनों ने 44-44 रन बनाए. ज़मां 50 गेंदों में और इमाम 58 गेंदों में 44 रन बनाकर इमरान ताहिर के शिकार बने. 98 पर दूसरा विकेट गिरा. लेकिन, अच्छी फॉर्म में चल रहे बाबर आज़म ने पाकिस्तानी पारी को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर उठा ली.
बाबर आज़म ने 69 रनों की अच्छी पारी खेली
चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे मोहम्मद हफ़ीज़ अकेले ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो सस्ते में आउट हो गए. हफ़ीज़ 33 गेंदों में 20 रन बनाकर मारक्रम का शिकार बने. लेकिन, पाकिस्तानी पारी के असली हीरो साबित हुए हारिस सुहेल. शोएब मलिक की जगह टीम में शामिल किए गए सुहेल को टी20 का विशेषज्ञ माना जाता है, मैदान में उतरने के बाद उन्होंने उसी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी भी की.
पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों ने रन ज़रूर बनाए थे, लेकिन रन गति तेज़ नहीं कर पाए थे. बाबर आज़म ने सुहेल के मैदान में उतरने के बाद हाथ खोलना शुरू किया था और आख़िरकार 80 गेंदों में 69 रन बनाकर फेलुक्वायो के हाथों आउट हुए. 42वें ओवर में बाबर आज़म के रूप में जब पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा तो उस वक़्त टीम का स्कोर था 224 रन.
[ये भी पढ़ें: क्या हार्दिक पंड्या ने शोएब मलिक का करियर ख़त्म कर दिया]
उसके बाद हारिस सुहेल और इमाद वसीम ने मैदान में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. दोनों के बीच 40 गेंदें में 70 रनों की साझेदारी हुई. 48वें ओवर की आख़िरी गेंद पर लंबा शॉट लगाने के चक्कर में एनगिडी की गेंद को ऊंचा उठा बैठे और 15 गेंदों में 23 रनों की उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए. आख़िरी ओवर की पहले ही गेंद पर एनगिडी ने वहाब रियाज़ को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. हारिस सुहेल उस वक़्त दूसरे छोर पर 57 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद खड़े थे.
He now has 39 wickets for South Africa in World Cups, going past Allan Donald's 38!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
What a legend ???? #ProteaFire | #CWC19 pic.twitter.com/FxTP1DcXQL
कप्तान सरफ़राज़ अहमद वहाब रियाज़ के भी बाद खेलने उतरे. सुहेल जब स्ट्राइक पर आए तो एनगिडी की धीमी गेंद को पढ़ नहीं पाए और 59 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से 2 विकेट लेने के साथ ही इमरान ताहिर विश्वकप में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वालों की सूची में एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया.अब वो वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ बन गए हैं. उनके नाम अब विश्वकप में 39 विकेट है और दुनिया में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में वो 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)