बिहार में बोले पीएम मोदी, ‘पूरी तरह से चौकन्ना है आपका चौकीदार’
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान आयजित हुई इस रैली में पीएम मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने संबोधित किया. इस रैली से ही बिहार में एनडीए के मिशन 2019 की भी शुरुआत हो गई.
पीटीआई फोटो
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने संबोधित किया. इसके साथ ही बिहार में एनडीए के मिशन 2019 की शुरूआत भी हो गई.
पिछले दस साल में पहली बार नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी एक साथ किसी राजनीतिक मंच पर आए.
रैली में प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से बिहार में किए गए कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार ने जो अच्छे फ़ैसले लिए थे उसे केंद्र की यूपीए सरकार ने तेज़ रफ़्तार से नहीं चलने दिया. इस वजह से पटना पर बने दो पुलों का उद्घाटन उन्हें करना पड़ा.
एनडीए की इस रैली में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान पर भी राजनीति हुई. हुआ यह कि नरेंद्र मोदी को सभा को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा, ‘पाकिस्तान से अभिनंदन को लाने वाले पीएम मोदी का अभिनंदन कीजिए.’
नरेंद्र मोदी ने भाषण में भी इशारों-इशारों में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में की गई कार्रवाई का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि जब वो पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की कोशिश कर रहे थे तो विपक्षी दल केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ बयान दे रहे थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की ओर से मिल रही सहायता के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.
नीतीश कुमार ने कहा, ‘कुछ साल पहले तक बिहार के गांवों में बिजली नहीं रहती थी. अंधेरा रहता था. बच्चे बाहर ना चले जाएं इसलिए मां-बाप कहते थे-बाहर भूत है. मत जाना. रौशनी के लिए लोग लालटेन का इस्तेमाल करते थे. हमने काम करना शुरू किया तो आज गांव-गांव बिजली है. भूत भी भाग गया और लालटेन के इस्तेमाल की ज़रूरत ख़त्म हो गई.'
नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी को भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए सभी 40 सीटें जीतेगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में अगली सरकार बनेगी.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि पीएम मोदी का सीना 56 इंच का नहीं 156 इंच का है.
बीजेपी ने संकल्प रैली को ऐतिहासिक बता रही है. वहीं कुछ स्थानीय पत्रकार इसे फ्लॉप बता रहे हैं.
पटना निवासी पत्रकार प्युषमित्र लिखते हैं, 'बीजेपी की रैली इतनी फ्लॉप होगी अंदाजा नहीं था. पूरी रैली के दौरान गांधी मैदान कभी एक तिहाई भी भर नहीं पाया. लोग रामविलास पासवान के भाषण के वक़्त ही उठकर जाने लगे थे. मोदी जी शुरू हुए तो बूंदाबांदी भी शुरू हो गई. इससे रैली में भगदड़ मच गई. अभी भी भाषण चल रहा है. मगर मैदान पूरा खाली है.'
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)