प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक गुरु और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन
गुजरात के दो बार मुख्यमंत्री रहे केशुभाई पटेल को सांस लेने में तकलीफ लेने के बाद गुरुवार सुबह ही अस्पताल में दाखिल कराया गया था. वहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. वो 92 साल के थे. गुरुवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कुछ समय पहले उन्हें कोरोना भी हुआ था. लेकिन वो उससे मुक्त हो गए थे. केशुभाई 2 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे.

केशुभाई तख्तापलट के चलते दोनों बार मुख्यमंत्री का टर्म पूरा नहीं कर पाए. 2001 में उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मोदी उन्हें अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं. प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने कहा भी था कि सूबे की असल कमान केशुभाई के हाथ में ही है.
केशुभाई पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, '' हमारे प्रिय और सम्मानित केशुभाई पटेल का निधन हो गया. इससे मुझे गहरा दुख पहुंचा है. वो एक महान नेता थे जो समाज के हर वर्ग के लिए चिंतित रहता था. उनका जीवन गुजरात के विकास और हर गुजराती को सशक्त बनाने को समर्पित था.''
Our beloved and respected Keshubhai has passed away…I am deeply pained and saddened. He was an outstanding leader who cared for every section of society. His life was devoted towards the progress of Gujarat and the empowerment of every Gujarati. pic.twitter.com/pmahHWetIX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 29, 2020
एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि केशुभाई पटेल ने मेरे जैसे तमाम युवा कार्यकर्ताओं को तराशा. हर कोई उनके व्यवहार का कायल था. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है और हम सभी आज शोक मना रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीटर पर लिखा, ''गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका लंबा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा. केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आई है जिसका भरना आसान नहीं है. उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ.''
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा। केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2020
गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पटेल नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, '' गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, किसान नेता श्री केशुभाई पटेल का निधन मुझे दुखी कर रहा है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें एवं परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें. केशुबापा ने मुझे सामाजिक मजबूती देने में अहम रोल निभाया.''
गुजरात की राजनीति में महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाने वाले, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, किसान नेता श्री केशुभाई पटेल का निधन मुझे दुखी कर रहा हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें एवं परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें। केशुबापा ने मुझे सामाजिक मज़बूती देने में अहम रोल निभाया।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 29, 2020
1960 के दशक में केशुभाई पटेल ने जनसंघ कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत की थी. वह इसके संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. 1975 में, जनसंघ-कांग्रेस (ओ) गठबंधन गुजरात में सत्ता में आई. आपातकाल के बाद 1977 में केशुभाई पटेल राजकोट से लोकसभा के लिए चुने गए थे. बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बाबूभाई पटेल की जनता मोर्चा सरकार में 1978 से 1980 तक कृषि मंत्री रहे. 1979 में मच्छू बांध दुर्घटना, जिसने मोरबी को तबाह कर दिया था, के बाद उन्हें राहत कार्य में शामिल किया गया था.
केशुभाई पटेल 1978 और 1995 के बीच कलावाड़, गोंडल और विशावादार से विधानसभा चुनाव जीते. 1980 में, जब जनसंघ पार्टी को भंग कर दिया गया तो वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ आयोजक बने. उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव अभियान का आयोजन किया और उनके नेतृत्व में 1995 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी.
केशुभाई पटेल को अभी 30 सितंबर को ही सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का दोबारा अध्यक्ष चुना गया था.
Related Stories
बीजेपी मुख्यालय लाया गया जेटली का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी, बंगाल में NRC को नकारा
दिल्ली में आज होंगी कई रैलियां, BJP से उतरेंगे मोदी-शाह तो कांग्रेस से राहुल- प्रियंका
गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि