ऋषि कपूर के निधन पर ग़मगीन हुए राजनीतिक दिग्गज, राजनाथ, केजरीवाल, ममता समेत बाक़ी नेताओं ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
ऋषि कपूर के निधन से उनके दोस्त और फैंस काफी दुखी हैं. इन सब के साथ राजनीतिक हस्तियां भी शोक की लहर में डूबे हुए हैं.
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया है. वो ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. इरफान ख़ान के निधन की ख़बर से बॉलीवुड उबरा भी नहीं था कि ऋषि कपूर के जाने की ख़बर आ गई. ऋषि खुशमिज़ाजी के लिए जाने जाते थे. बताया जाता है कि वो आखिरी वक़्त तक डॉक्टरों-मेडिकल स्टाफ से हंसी-मज़ाक़ करते रहें. ऋषि कपूर के निधन से उनके दोस्त और फैंस काफी दुखी हैं. राजनीतिक हस्तियां भी अपने चहेते अभिनेता के जाने से ग़मगीन हैं.
Deeply saddened by the sudden demise of actor Rishi Kapoor. He entertained several generations of Indians throughout his career. What a terrible loss.. My condolences to the grieving family. May God bless his soul.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 30, 2020
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'अभिनेता ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने अपने पूरे करियर में भारतीयों की कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया, कितना भयानक नुकसान हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे'.
Anguished by the passing away of noted film actor Rishi Kapoor. He carved a special place in the hearts of his fans with his inimitable style and performances. My thoughts are with his family and fans in this hour of grief. Om Shanti.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 30, 2020
इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अभिनेता के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि 'ऋषि कपूर अपने अनमोल अंदाज़ और अदाकारी से अपने प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई है. दुख की इस घड़ी में मेरे विचार, उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति'.
Deeply shocked & saddened at the demise of the iconic & versatile film actor #RishiKapoor. A National Film Award winner, he acted in more than than 150 films. He endured his illness with dignity and grace. My condolences to his family, friends, fans & the entire film fraternity.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 30, 2020
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी ऋषि कपूर के निधन से काफी दुखी हैं. उन्होंने अपने सन्देश में लिखा है कि 'प्रतिष्ठित और बहुमुखी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर गहरा शोक और दुख हुआ. राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता इस अभिनेता ने 150 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया. उन्होंने अपनी बीमारी को गरिमा और अनुग्रह के साथ सहन किया. उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरी फ़िल्म बिरादरी के प्रति मेरी संवेदना'.
The sudden demise of actor Rishi Kapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans. Om Shanti
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 30, 2020
वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है. वह न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. जावड़ेकर ने उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.
Saddened to hear that my senior schoolmate at Mumbai's CampionSchool, Rishi Kapoor, whom i competed with in "inter-class dramatics" in 1967-68, has gone to a better world. From the romantic hero of "Bobby"to the mature character actor of his last films, he evolved remarkably. RIP pic.twitter.com/9eyzE0qP38
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 30, 2020
गौरतलब है कि दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के लिए पूरा भारत दुखी है और सभी उन्हें श्रृद्धांजलि देते नज़र आ रहे हैं. एशियाविल की तरफ से इस महान हस्ती को नमन.