प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को योग करा रहे हैं विराट कोहली, वायरल हुई क्यूट तस्वीर
इस तस्वीर में विराट योग करने में अनुष्का की मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं. ये विरूष्का की एक थ्रोबैक तस्वीर है.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में अनुष्का के पति विराट कोहली उनका ख़ास ख़्याल रख रहे हैं. मंगलवार को अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में विराट योग करने में अनुष्का की मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं. ये विरूष्का की एक थ्रोबैक तस्वीर है.
विराट के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, "यह एक्सरसाइज हैंड्स-डाउन सबसे मुश्किल एक्सरसाइज है. मेरी जिंदगी में योगा बहुत महत्वपूर्ण है. मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं जो प्रेग्नेंसी से पहले करती थी. शीर्षासन के लिए जो मैं काफी सालों से करती आ रही हूं, मैं ध्यान रखती हूं कि मैं दीवार का इस्तेमाल करूं सपोर्ट के लिए और हां मेरे पति भी मुझे सपोर्ट करते हैं एक्सट्रा सेफ्टी के लिए."
अनुष्का ने आगे लिखा, "यह मेरे योग टीचर ईफा श्रॉफ की देखरेख में भी किया गया जो वर्चुअली मेरा सेशन लेती हैं. मैं बेहद खुश हूं कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी मैं अपना योग जारी रख सकी."
इन दिनों अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और कोहली उनका पूरा ख़्याल रख रहे हैं. हाल ही में IPL के दौरान विरूष्का का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वायरल हुआ था. इस वीडियो में विराट मैच के दौरान इशारों से अनुष्का से पूछते हैं कि उन्होंने खाना खाया या नहीं.
विरूष्का ने कुछ वक़्त पहले ही सोशल मीडिया पर अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी. साथ ही बताया था कि जनवरी 2021 में उनकी डिलिवरी हो सकती हैं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अनुष्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें वो आख़िरी बार शाहरुख़ ख़ान के साथ 'जीरो' में नज़र आईं थी. बड़ी स्टारकास्ट होने के बाद भी ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इन दिनों अनुष्का ने अपना पूरा ध्यान फ़िल्म निर्माण पर लगा रखा है. हाल ही में उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई थीं.