देव दीपावली मनाने सोमवार को काशी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी के खजुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 2 हजार 447 करोड़ रुपये की राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री का वाराणसी में पौने सात घंटे रहने का कार्यक्रम है. वो कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित भव्य देव-दीपावली समारोह में शामिल होने के साथ ही दीपदान की छटा भी निहारेंगे.

कोरोना काल के बाद प्रधानमंत्री का वाराणसी में यह पहला दौरा है. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका वाराणसी का 23वां दौरा है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान वह वीडियो कांफ्रेसिंग व टेलीफोन के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से जुड़े रहे. प्रधानमंत्री ने 9 नवंबर को काशी को 620 करोड़ की 33 परियोजनाओं की सौगात दी थी.
प्रधानमंत्री सोमवार को वाराणसी के राजातालाब के पास खजुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 2 हजार 447 करोड़ रुपये की राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे. यहां 5000 भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को वह संबोधित भी करेंगे.

प्रोटोकॉल के मुताबिक वह दोपहर 2.10 बजे अपने विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से खजुरी में उतरेंगे. करीब नौ माह बाद आ रहे प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर काशीवासी उत्साहित हैं. शहर से गांव के चौराहे, सड़क व भवनों को भगवा झंडा से पाट दिया गया. जगह-जगह केंद्र सरकार की योजनाओं व प्रधानमंत्री की उपलब्धियों की होर्डिंग और बैनर भी दिख रहे हैं. रात 8.50 बजे वह दिल्ली रवाना भी हो जाएंगे.
देव दीपावली पर यह पहला मौका होगा कि जब प्रधानमंत्री समोराह के मुख्य अतिथि होंगे. हालांकि विगत सालों में कई प्रधानमंत्री को न्योता भेजा गया था. राजघाट पर शाम करीब सवा पांच बजे प्रधानमंत्री के पहला दीपक जलाने के साथ ही चहुंओर रोशनी से घाट जगमग होंगे. इस वर्ष पहली बार गंगापार में दीपदान के साथ के साथ ही कुल 15 लाख दीपक जलाए जाएंगे. 15 प्रमुख घाटों पर संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

दीपदान के बाद पीएम क्रूज के जरिए घंटेभर तक गंगा के दोनों किनारे दीपदान का नजारा लेंगे. राजघाट से रविदास घाट तक गंगा में भ्रमण के दौरान चेतसिंह घाट के सामने रुक कर यहां रामायण पर आधारित लेजर शो भी देखेंगे. इसके पूर्व वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही कॉरिडोर के कार्यों का अवलोकन करेंगे.
प्रधानमंत्री गंगा घाट से 40 किमी सड़क की यात्रा कर सारनाथ पहुंचेंगे. वह यहां करीब आधे घंटे तक भगवान बुद्ध की जीवन पर आधारित लाइट एंड शो देखेंगे. यह प्रसारण धम्मेक स्तूप के ऊपर दिखाया जाएगा. यहां वह तिब्बती संस्थान के कुलपति व शिक्षकों से मुलाकात भी करेंगे.
Related Stories
चुनाव में अंकगणित पर केमेस्ट्री ने जीत दर्ज की : मोदी
मां का आशीर्वाद ले गंगा मैया की शरण में जाएंगे मोदी
आज पीएम मोदी होंगे बनारस में, जानिए इस टूर का प्लान
सैनिकों के साथ दिवाली मनाने जैसलमेर जा सकते हैं प्रधानमंत्री