प्रधानमंत्री ने कहा, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है
देव दीपावली मनाने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे त्योहार एक बार फिर गरीब की मदद की प्रेरणा बन रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. गरीबों और जरूरतमंदों को मदद दी जा रही है. आत्मनिर्भर अभियान से देश लोकल के लिए वोकल हो रहा है. इस बार की दीपावली जैसे मनाई गई. देश के लोगों ने लोकल प्रोडक्ट और लोकल गिफ्ट के साथ त्योहार मनाए वो प्रेरणादायी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे त्योहार एक बार फिर गरीब की मदद की प्रेरणा बन रहे हैं. गुरुनानक देव ने अपना जीवन गरीबों की सेवा में व्यतीत किया था. काशी में वह लंबे समय तक रहे. काशी का गुरुबाग गुरुद्वार इसका साक्षी है.
काशी की देव दीपावली
देव दीपावली के अवसर पर सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे ने काशी के घाट पर दीप प्रज्ज्वलित किया. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा में नौका विहार भी किया.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा ध्यान देश की विरासत और संस्कृति बचाने पर है.

उन्होंने कहा कि मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है. भोलेनाथ के आशीर्वाद से मुझे भी गंगा में डुबकी लगाने का अवसर मिल रहा है. आज काशी विश्वनाथ मंदिर गया, सारनाथ भी जाना है. यह अवसर मिलना आप काशीवासियों का विशेष स्नेह है.
अन्नपूर्णा की मूर्ति
उन्होंने कहा कि सौ साल पहले काशी से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति वापस आ रही है. माता अन्नपूर्णा फिर एक बार अपने घर लौटकर आ रही हैं. काशी के लिए यह सौभाग्य की बात है. यह मूर्तियां हमारी आस्था के साथ ही अमूल्य विरासत भी है. यह प्रयास अगर पहले किया गया होता तो कितनी मूर्तियां देश को वापस मिल जातीं. हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर. जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब अपना परिवार और अपने परिवार का नाम होता है. हमारे लिए विरासत का मतलब हमारी आस्था, हमारी संस्कृति, हमारे मूल्य. हमारा ध्यान देश की विरासत और संस्कृति बचाने पर है.

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत, काशी के कोतवाल की जय, माता अन्नपूर्णा की जय, मां गंगा की जय, जो बोले सो निहाल, नमो बुद्धाय से की. उन्होंने काशी के संतों और महापुरुषों को भोजपुरी में याद कर नमन किया.
वाराणसी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी और प्रयागराज के बीच 2474 करोड़ की लागत से बनी सिक्स लेन परियोजना का लोकर्पण किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने खजूरी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सिक्स लेन देव दीपावली पर काशी को उपहार है. मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कभी इतना काम नहीं हुआ है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले काशी बार बार आता था. लेकिन इस बार आने में विलंब हो गया. जब इतना समय बीत गया तो लगता था जैसे कुछ खो गया है. आज जब आया तो मन प्रफुल्लित हो गया. आप लोगों के दर्शन से मन उर्जावान हो गया. कोरोना काल में भी एक दिन आपसे दूर नहीं रहा. कोरोना के केस कैसे बढ़ रहे, अस्पताल की व्यवस्था, गरीबों को भोजन मिल रहा है या नहीं आदि से हमेशा जुड़ा रहा.

उन्होंने कहा, ''काशी में जिस तरह से सेवाभाव हुआ है, वह अद्भुत है. आपके सेवाभाव को प्रणाम करता हूं. आपने गरीब से गरीब की जो सेवा की है उसने मेरे दिल को छू लिया है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सेवा में कोई कमी नहीं रहने दूंगा. मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है कि ऐसे जगमगाते माहौल में आने का मौका मिला है. मां गंगा की अविरल धारा की तरह यहां विकास की गंगा बहती रहेगी.''
खजूरी से प्रधानमंत्री मोदी हेलीकाप्टर से गंगा किनारे डोमरी पहुंचे और क्रूज से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचे. निर्माणाधीन काॉरिडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. कॉरिडोर में प्रधानमंत्री का स्वागत अन्नपूर्णा मंदिर के मंहत रामेश्वरपुरी ने किया. कॉरिडोर से सीधे पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. यहां से पीएम मोदी राजघाट पहुचे और दिया जलाकर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके बाद गंगा के दोनों किनारों पर सजे लाखों दीप जगमगा उठें. राजघाट पर दीपदान के बाद प्रधानमंत्री क्रूज के जरिए घंटेभर तक गंगा के दोनों किनारे पर होने वाले दीपदान का नजारा लिया.
Related Stories
चुनाव में अंकगणित पर केमेस्ट्री ने जीत दर्ज की : मोदी
भारतीय सैनिकों के मारे जाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, चीनी सामान और झंडे की होली जलाई
वो कौन था, जिसने हैदराबाद के निजाम की जूती की बाजार में नीलामी शुरू की
देव दीपावली मनाने सोमवार को काशी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी