प्रिंस नरूला ने कंगना रनौत पर बोला हमला, बताया मतलबी इंसान
मंगलवार को बिग बॉस 9 विनर प्रिंस नरूला ने कंगना को उनके इस झूठा दावा करने वाली बात पर जमकर खरी खोटी सुनाई है. प्रिंस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कंगना को मतलबी इंसान कहा है.
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर एक झूठा दावा किया था. हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कंगना ने अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. अपने इस पोस्ट में कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल दादी को शाहीन बाग वाली दादी बताया था, साथ ही कंगाना ने दादी पर 100 रुपए लेकर आंदोलन में शामिल होने का दावा किया था.
मंगलवार को बिग बॉस 9 विनर प्रिंस नरूला ने कंगना को उनके इस झूठा दावा करने वाली बात पर जमकर खरी खोटी सुनाई है. प्रिंस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कंगना को मतलबी इंसान कहा है.
प्रिंस ने कंगना को लताड़ लगाते हुए लिखा, "वाह जी... वाह, कंगना रनौत... बहुत लोगों ने आपका साथ ये सोचकर दिया कि अकेली लड़की लड़ रही है. 80 पर यही लोग थे आपके साथ और आज आप हमारे बुजुर्गों को 100 रुपये का कैरेक्टर आर्टिस्ट बोल रही हो. जब आपके घर की एक दीवार टूटी कितना दुख लगा था है न और सब ने आपका साथ दिया था. आज जब किसान और मजदूर अपने हक के लिए लड़ रहे हैं तो आपको पच नहीं रहा है. वाह री दुनिया बहुत मतलबी है."
कंगना ने आंदोलनकारी दादियों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैग्जीन ने भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था. ये 100 रुपये में अवेलेबल हैं. पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनैशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है. हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए इंटरनैशनली आवाज उठा सकें.
कंगना के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी. साथ ही लोगों ने कंगना से आंदोलनकारी दादियों से माफ़ी मांगने के लिए भी कहा था.
Related Stories
कंगना को राहत: बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC की कार्रवाई पर लगाई रोक
कंगना रनौत पहुंची मुंबई, हो सकती हैं 14 दिन के लिए क्वारंटाइन
मुंबई पहुंचते ही कंगना का उद्धव ठाकरे पर हमला, कहा- आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा
कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना, हरियाणा में फूंका उद्धव ठाकरे का पुतला