राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी देश को सच्चाई से दूर भागना सिखा रहे हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को सिखाया है कि कैसे सच से भागा जाए. इसका नतीजा ये है कि लाखों लोग अपना सम्मान और आजीविका खो रहे हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने जीडीपी में गिरावट और लोगों की कथित तौर पर नौकरियां जाने के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रधानमंत्री देश को सच्चाई से दूर भागना सिखा रहे हैं, जिसका नतीजा है कि लाखों लोगों की आजीविका चली गई.
राहुल गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, "हमारे प्रधानमंत्री भारत को यह सिखा रहे हैं कि सच्चाई से कैसे दूर भागा जा सकता है. इसका नतीजा है कि लाखों लोगों की गरिमा और आजीविका चली गई."
राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है, उसके मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने संकेत दिया है कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के नुकसान की भरपाई होने में वर्षों का समय लग सकता है.
Our PM teaches India how to run from the truth. Millions of people have lost their dignity and livelihoods as a result. pic.twitter.com/obssMjsi9L
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2020
आरबीआई की MPC की बैठक में गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौजूदा अर्थव्यवस्था और कोरोना महामारी को लेकर चिंता जताई है. वहीं डिप्टी गवर्नर माइकल देबप्राता पात्रा ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई में काफी वक्त लग सकता है. MPC की बैठक में शामिल सदस्यों ने चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने जिस तरह से अर्थव्यवस्था को तहस-नहस किया है उसके सामान्य होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन कोविड-19 से पहले वाली स्थिति में पहुंचने में अभी भी तीन से चार तिमाहियों का वक्त लगेगा. इसी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें सच्चाई ये भागने वाला कहा है.
राहुल गांधी का यह बयान बीजेपी की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में किए गए 19 लाख नौकरियों के वादे पर आया है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा है कि यह लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा करने जैसा है.
राहुल गांधी ने अपने चुनावी संबोधन में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में किसानों और मध्यम और छोटे व्यवसायों की रीढ़ तोड़ दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं लेकिन उन्होंने पिछले छह वर्षों में देश को कमजोर किया है. हिंदुस्तान आज कमजोर है. इसकी अर्थव्यवस्था दबी हुई है, किसानों पर अत्याचार हुआ है और छोटे दुकानदार बेचैन हैं. यही वजह है कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की.
दरअसल देश की अर्थव्यवस्था में बीती तिमाही में नकारात्मक ग्रोथ देखने को मिली है. देश और अंतराराष्ट्रीय एजेंसियां इस साल देश की विकास दर को नकारात्मक रहने का अनुमान जता रही हैं. इसको लेकर विपक्षी दल, खासतौर से कांग्रेस और राहुल गांधी केंद्र सरकार से सवाल कर रहे हैं. राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया पर देश की आर्थिक स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.