कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद पूरा विपक्ष सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है.
पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पूरा विपक्ष सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है.
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद का दृश्य
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत जिस प्यार की बुनियाद पर बना है, उसे कितनी भी घृणा और गुस्सा बांट नहीं सकता है. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी भी मौजूद थे.
विपक्ष सरकार के साथ
राहुल गांधी ने कहा, ' यह एक भयानक और घृणित हमला है. आंतकवाद देश को बांटने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हमें कोई भी शक्ति बांट नहीं पाएगी. पूरा विपक्ष सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,' जिन लोगों ने इसे अंजाम दिया है, उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि वो देश को नुकसान पहुंचा पाएंगे. यह दुखद और शोक जताने का समय है.'
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश आतंकवाद से समझौता नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक अभिशाप है, जिससे कभी समझौता नहीं किया जा सकता.
इससे पहले गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले की खबर आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में अपना संवाददाता सम्मेलन स्थगित कर दिया था.
महासचिव बनने के बाद यह उनका पहला संवाददाता सम्मेलन होने वाला था. प्रेस कांफ्रेंस की जगह हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया था.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)