जल्द ही कॉमेडी करते नज़र आएंगे रणदीप हुड्डा, फ़िल्म का नाम है 'अनफेयर एंड लवली'
फ़िल्म में रणदीप हुड्डा के साथ इलियाना डिक्रूज़ भी लीड रोल में नज़र आएंगी. 'अनफेयर एंड लवली' नाम की ये फ़िल्म कॉमेडी से भरपूर होगी.
गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा के नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया गया है. इस फ़िल्म में रणदीप हुड्डा के साथ इलियाना डिक्रूज़ भी लीड रोल में नज़र आएंगी. 'अनफेयर एंड लवली' नाम की ये फ़िल्म कॉमेडी से भरपूर होगी.
इस फ़िल्म को सोनी पिक्चर्स फ़िल्म्स इंडिया, मूवी टनल प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर बना रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये एक धमाकेदार कॉमेडी फ़िल्म होगी जो भारत के लोगों में गोरे रंग को लेकर जुनून को परदे पर पेश करेगी. ये फ़िल्म नवंबर 2020 में फ्लोर पर जाएगी.
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हर कोई फेयर, लवली नहीं होता. और हर कोई लवली, फेयर नहीं होता. नहीं समझे? सब समझ जाओगे मेरे अगले प्रोजेक्ट Un fair N Lovely में."
A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on
इलियाना ने अपनी और रणदीप की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "कभी सोचा है कि हीरो को हमेशा हीरोइन के गोरे-गोरे गाल ही क्यों ख़ूबसूरत लगते हैं? खैर, ये सोच हुई पुरानी अब समय है #UnfairNLovely का. 'मुबारकां' के बाद बलविंदर सिंह के साथ री-यूनाइट होकर और रणदीप हुड्डा के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं."
अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों को हंसाना इतना आसान नहीं है, कॉमेडी फ़िल्मों ने मुझे लंबे समय से अपनी ओर आकर्षित किया है. मैं बेहद खुश हूं कि इस कॉमेडी फ़िल्म से मैं अपने हास्य शैली का प्रदर्शन करूंगा. फ़िल्म के पहले नरेशन के दौरान ही इसकी कहानी मुझे बेहद पसंद आ गई थी और अब मुझे इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है."