NCB पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहने के लिए रणवीर सिंह ने दाखिल की अर्ज़ी
रणवीर की मांग के मुताबिक दीपिका को कभी-कभी घबराहट होती है, इसलिए वो उनके साथ रहना चाहते हैं.
NCB का समन मिलने के बाद गुरुवार देर शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति गोवा से मुंबई वापस आ गए हैं. दीपिका से शनिवार को NCB ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी.
दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह ने NCB से पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहने की गुज़ारिश की है. रणवीर की मांग के मुताबिक दीपिका को कभी-कभी घबराहट होती है, इसलिए वो उनके साथ रहना चाहते हैं.
रणवीर ने कहा कि वो क़ानूनी नियमों को जानते हैं. उन्हें अच्छी तरह पता है कि जांच के समय मौजूद नहीं रह सकते, फिर भी NCB कार्यालय के अंदर तक जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.
गुरुवार देर शाम को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह चार्टर प्लेन से गोवा से मुंबई के पहुंचे हैं. NCB ने दीपिका पादुकोण को 26 सिंतबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में ड्रग्स ऐंगल में जया साहा द्वारा एक्ट्रेस का नाम लिया गया है, हाल ही में ड्रग्स मामले से जुड़ीं कुछ वॉट्सऐप चैट्स सामने आई थीं, जिसमें दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था. इस चैट में D यानी दीपिका किसी से 'माल' यानी ड्रग्स की मांग कर रही थीं.
बता दें कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. गुरुवार को हाई कोर्ट ने रिया और शौविक की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है.
रिया और शौविक चक्रवर्ती की ज़मानत याचिका पर 29 सितंबर को सुनवाई होगी. रिया और शोविक ने 22 सितंबर को हाई कोर्ट में ज़मानत याचिका दाखिल की थी.