इस क्रिसमस अपनी अदाएं दिखाएगी 'शकीला', ऋचा चड्ढा निभा रहीं हैं किरदार
फ़िल्म 'शकीला' की कहानी साउथ फ़िल्मों की एडल्ट स्टार शकीला की लाइफ पर आधारित है. इस फ़िल्म में ऋचा चड्ढा, शकीला का किरदार निभा रही हैं.
मंगलवार को ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फ़िल्म 'शकीला' का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है. साथ ही निर्माताओं ने इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान भी कर दिया है. ऋचा चड्ढा स्टारर फ़िल्म 'शकीला' इस साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
फ़िल्म 'शकीला' की कहानी साउथ फ़िल्मों की एडल्ट स्टार शकीला की लाइफ पर आधारित है. इस फ़िल्म में ऋचा चड्ढा, शकीला का किरदार निभा रही हैं. आज रिलीज़ हुए इस फ़िल्म के पोस्टर में ऋचा चड्ढा अपने साड़ी पहने हुए हाथ में पिस्तौल लिए नज़र आ रही हैं. 'शकीला' में ऋचा चड्ढा के साथ पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश कर रहे हैं.
अपनी फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, "शकीला की कहानी मेरी ज़ुबानी. पेश है 'शकीला' का पोस्टर. ये फ़िल्म गर्मियों में रिलीज़ होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका. अब ये क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.
'शकीला' की लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए फ़िल्म के डायरेक्टर लंकेश ने मिड-डे को बताया, "मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में पुरुष कलाकारों का दबदबा था लेकिन जब इस इंडस्ट्री में शकीला की एंट्री हुई तो उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. साउथ में उनकी फ़िल्में 100 दिनों तक चलती थीं, हालांकि शकीला को बाद में इससे डर भी लगने लगा था."
लंकेश ने आगे कहा, "बाद में बैकलैश के कारण उनकी फ़िल्मों को सेंसर कर दिया गया था और उन्हें कई निर्माताओं को लिया गया एडवांस वापस करना पड़ा. जिसके बाद उन्हें अपने एक कमरे के अपार्टमेंट में वापस जाना पड़ा. फ़िल्म के माध्यम से हम दिखाएंगे कि कैसे एक महिला पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री में स्ट्रगल करती है."
Related Stories
Sacred Games का दूसरा सीज़न 15 अगस्त को रिलीज़ होगा
कोरोनावायरस की वजह से टली अली फज़ल और वरुण धवन की शादी
'मुल्क' वालों का ही होगा ' थप्पड़' जल्दी ही पड़ेगा, देखते रहिए
जलवा है जलवा, आमिर ख़ान की एक गुज़ारिश पर अक्षय कुमार को टालनी पड़ी फ़िल्म की रिलीज़ डेट