ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाईं थीं बेटी रिद्धिमा, आज जा रही हैं मुंबई
शुक्रवार को रिद्धिमा दिल्ली से मुंबई के लिए निकल गई हैं. इस बात की जानकारी रिद्धिमा ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए दी है.
गुरुवार सुबह 8.45 पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया. गुरुवार शाम को ही मुंबई के चंदनवाड़ी शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में उनके परिवार के ख़ास लोग ही मौजूद थे. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाईं थीं. रिद्धिमा को दिल्ली पुलिस ने मुंबई जाने की अनुमति दे दी थी, लेकिन पूरे देश में लॉक डाउन होने की वजह से वो कल मुंबई नहीं पहुंच पाईं थीं.

शुक्रवार को रिद्धिमा दिल्ली से मुंबई के लिए निकल गई हैं. इस बात की जानकारी रिद्धिमा ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए दी है. रिद्धिमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को रिद्धिमा ने चलती कार के अंदर से शूट किया है. वीडियो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, "घर आ रहीं हूं मां, मुंबई के रास्ते में हूं."
रिद्धिमा ही ऋषि कपूर परिवार की एकमात्र सदस्य थीं, जो ऋषि के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं थीं. रिद्धिमा ने पिता के गुज़र जाने के बाद एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on
रिद्धिमा ने ऋषि को याद करते हुए लिखा, "पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी. मेरे सबसे बहादुर योद्धा ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, मैं आपको रोजाना मिस करूंगी, आपकी रोजाना आने वाली फेसटाइम कॉल्स को मिस करूंगी! जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, आई लव यू पापा- हमेशा आपकी मुश्क."
दशकों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले ऋषि कपूर ने गुरुवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. क़रीबियों के बीच चिंटू जी के नाम से मशहूर ऋषि कपूर ने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आखिरी सांस ली. 67 वर्ष के ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराने के बाद भारत वापस आए थे. बुधवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.