चुनाव का समय है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर रही हैं. कांग्रेस, बीजेपी और अब आरजेडी ने लोक सभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
चुनाव का समय है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपना घोषणा पत्र जारी कर रही हैं. कांग्रेस, बीजेपी और अब आरजेडी ने लोक सभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपनी पार्टी आरजेडी का घोषणा पत्र जारी किया.
आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'प्रतिबद्धता पत्र’ रखा है.
मेरे प्रिय बिहारवासियों....@laluprasadrjd जी द्वारा बिहार की जनता को एक वर्ष पूर्व लिखा गया पत्र, जो भाजपा के अहंकार और निरंकुशता के संदर्भ में आज भी उतना ही प्रासंगिक है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 8, 2019
और
जब तक यह फ़ासिस्ट ताकत देश की एकता व समानता को चुनौती देती रहेगी, इन शब्दों की प्रासंगिकता बनी रहेगी। pic.twitter.com/Cg1F9MPt7n
घोषणा पत्र में पार्टी ने दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण और खाली पड़े सरकारी पदों को भरने का वादा किया है. बिहार में राजद 19 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.
आरजेडी के घोषणा पत्र में वादा किया कि केंद्र में बनने वाली सरकार में सहभागिता होने पर सरकारी पदों को भरा जाएगा.
घोषणा पत्र में शिक्षा में जीडीपी का 6 फीसदी और स्वास्थ्य पर 4 फीसदी खर्च करने का वादा किया है. उन्होंने घोषणा पत्र में बिहार से पलायन रोकने, मंडल कमीशन के तहत दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने और ताड़ी खरीदने-बेचने को गैरकानूनी घोषित नहीं करने का वादा किया है. युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण देने का भी वादा किया गया है.
गौरतलब है कि बिहार में 7 चरणों में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण में बिहार के औरंगाबाद,गया, नवादा और जमुई में मतदान होने हैं. 19 मई को 7वें और आखरी चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)