ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं रोहित और ईशांत शर्मा, दोनों घायल हैं
बंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोटों से उबरने की कोशिशों में जुटे रोहित और ईशांत टेस्ट सीरीज के लिए समय पर फिट नहीं हो पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से चंद दिन पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. खबरों की माने तो टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. जल्द ही पिता बनने वाले विराट पहले टेस्ट के बाद भारत लौट आएंगे. ऐसे में अगर रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाते हैं तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ जाएगी.

दरअसल, रोहित और ईशांत आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. 'हिटमैन' जहां अंतिम दौर के कुछ मुकाबलों से बाहर हुए थे तो 'लंबू' को बीच टूर्नामेंट में नाम वापस लेना पड़ा था.
दोनों बंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी चोट से उबरने के लिए मेहनत कर रहे थे. लेकिन ताजा रिपोर्ट कुछ और ही बता रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही टेस्ट सीरीज के लिए समय से फिट नहीं हो पाएंगे.
सूत्रों की माने तो एनसीए के विशेषज्ञों ने इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ता और बीसीसीआई को दे दी है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की फिटनेस रिपोर्ट इतनी उत्साहजनक नहीं है. अब इसकी आधिकारिक घोषणा जल्दी ही की जा सकती है.
इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर रोहित और ईशांत अगले 4-5 दिन में ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचते हैं तो दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन नियम सख्त हैं. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर किसी भी शख्स को 14 दिन तक क्वारंटीन रहना बेहद जरूरी है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है.
बताना जरूरी हो जाता है कि दोनों ही खिलाड़ियों को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा गया था. लेकिन फिर बाद में रोहित को टेस्ट टीम में चुना गया और ईशांत शर्मा पर भी ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह से फिट होने की शर्त रखी गई थी.
Related Stories
न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी का दावा रोहित शर्मा होते तो टीम इंडिया हमें पटक मारती
IND vs AUS: रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में मिली जगह, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में हुए ये बदलाव
दुबई से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित NCA में करेंगे अभ्यास
IND vs AUS: जहां भी टीम चाहती है, वहां बैटिंग करने को तैयार हैं रोहित