विश्व कप के समाप्त होने के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें फैलने लगी थी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद ओपनर रोहित शर्मा ने भी टीम सदस्यों के बीच अनबन की खबरों को खारिज किया है. कोहली के बयान के दो दिन बाद रोहित ने भी ट्वीट कर मनमुटाव की खबरों को बकवास बताया.
रोहित शर्मा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "मै केवल टीम के लिए नही खेलता हूं. देश के लिए खेलता हूं."
I don’t just walk out for my Team. I walk out for my country. pic.twitter.com/S4RFkC0pSk
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 31, 2019
वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा और उनके बीच मनमुटाव की अफवाहों को पूरी तरह गलत बताया था. कोहली ने कहा था कि लोग झूठ परोस रहे है. जो भी लोग ऐसी बातें फैला रहे है वो खिलाड़ियों की निजी जिंदगी का सम्मान नहीं करते है. कोच रवि शास्त्री ने भी ऐसी खबरों को बकवास बताया था.
विश्व कप के समाप्त होने के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें फैलने लगी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों से इस मामले पर प्रतिक्रिया देने को कहा था. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन खबरों को खारिज किया था. अब रोहित शर्मा के ट्विट को भी ऐसे देखा जा रहा है कि उन्होंने इस विवाद पर विराम लगाने कि कोशिश की है.
टीम इंडिया 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत कर रही है. विश्व कप के बाद टीम का ये पहला दौरा है. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये विवाद यहीं खत्म होता है या फिर नया मोड़ लेता है.