हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
वीडियो शो
सदा- एपिसोड-19: बशीर बद्र की ग़ज़लें, उनकी शायरी और ज़िंदगी का सफ़र, सुनिए शशिभूषण समद से
बशीर बद्र कई कई ख़ूबसूरत ग़ज़लें देश के कोने-कोने में गाई जाती हैं. सदा में इस बार बशीर साहब को सुनिए.
बशीर बद्र (Bashir Badr) की शायरी और गजलें (Ghazals by Bashir badr) भारत (India) में काफी मकबूल हैं. जगजीत सिंह (Jagjeet Shingh ghazals) ने उनकी गजलों को घर-घर तक पहुंचाया. सदा के इस एपिसोड में शशिभूषण समद (Shashibhushan Samad) बशीर बद्र की जिंदगी (life of Bashir badr) और गजलों (poetry of bashir badr) के बारे में समझा रहे हैं, गा रहे हैं. चाहें वो 'आंखों में रहा, दिल में उतरकर नहीं देखा' (Ankhon me raha dil me utarkar nahin dekha) हो या फिर 'सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा' (Sar jhukaoge toh patthar devta ho jayega). सुनिए इस खास एपिसोड में बशीर बद्र की गजलें.
Related Stories
सदा: एपिसोड-20: ‘मैं चमारों की गली तक ले चलूंगा आपको’ समेत अदम गोंडवी की तमाम ग़ज़लें