यश राज फिल्मस पर अब सिंगर सलीम मर्चेंट ने लगाया ये बड़ा आरोप
सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने यश राज फिल्म्स के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी', 'मर्दानी' और 'बैंड बाजा बारात' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
यश राज फिल्म्स धोखाधड़ी के आरोपों से लगातार घिरती जा रही है. अब सिंगर और म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने यश राज फिल्म्स पर उन्हें रॉयलटी भुगतान ना करने का आरोप लगाया है. सलीम का कहना है कि भुगतान ना करने की वजह से उन्होंने चार साल से यश राज फिल्म्स के साथ काम नहीं किया है.
संगीतकार सलीम-सुलेमान जोड़ी के सिंगर सलीम मर्चेंट ने इसका खुलासा ‘द क्विंट’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया है. सलीम मर्चेंट ने कहा, “जितना मैं जानता हूं उसके मुताबिक यश राज फिल्मस म्यूजिक कंपोजर और गीतकारों के नाम पर पैसे इकट्ठा करता था. लेकिन मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने लोगों को यह पैसे मिले या नहीं. उन्होंने मुझे और सुलेमान को पैसे नहीं अदा किए.”
सलीम मर्चेंट ने यश राज फिल्मस के साथ ही टी-सीरीज पर भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि टी-सीरीज ने भी उनको बकाया नहीं अदा किया है. सलीम मर्चेंट ने मुताबिक यश राज फिल्म्स और टी-सीरीज ये दोनों ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने हमें पैसे नहीं दिए हैं.
(Photo: @salim_merchant)
सलीम ने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसायटी (IPRS) के अध्यक्ष गीतकार जावेद अख्तर को भी उनका बकाया नहीं मिला है. उन्होंने बताया, 'मैं जानता हूं कि जावेद अख्तर साहब को भी बकाया नहीं मिला है. क्योंकि मेरी उनके साथ आखिरी मीटिंग हुई थी.'
सलीम मर्चेंट ने कहा कि यही वजह है कि वो और सुलेमान पिछले चार साल से यश राज फिल्म्स के साथ काम नहीं कर रहे हैं. सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने यश राज फिल्म्स के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी', 'मर्दानी' और 'बैंड बाजा बारात' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब सलीम और सुलेमान खुद का म्यूजिक बना रहे हैं और दुनिया भर में कंसर्ट करके कमाई कर रहे हैं.
(Photo: @salim_merchant)
इससे पहले बुधवार को ही यश राज फिल्म्स के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की रॉयल्टी से जुड़े धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ओफेंस विंग ने यश राज फिल्म्स के खिलाफ 100 करोड़ रुपए हड़पने के आरोप में शिकायत दर्ज की है. ये केस गीतकार, संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता से संबंधित है. शिकायत में कहा गया है कि प्रोडक्शन हाउस म्यूजिक कंपोजर, आर्टिस्ट के आधार पर रॉयल्टी नहीं ले सकता है.
Related Stories
#MeToo: फिर फ़से अनु मलिक, अब इस सिंगर ने लगाया आरोप
कृति सेनन की बहन संग रोमांस कर रहे हैं अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल
फ़िल्म '83' के नए लुक में कपिल देव के 'नटराज पोज' में नजर आए रणवीर
दिसंबर में अक्षय कुमार और करीना कपूर सुनाएंगे ‘गुड न्यूज़’