मदद का हाथ: सलमान ख़ान ने चुकाए फ़राज़ ख़ान के सारे मेडिकल बिल
हाल ही में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि सलमान ने फ़राज़ के सभी मेडिकल बिल का भुगतान कर दिया है.
रानी मुखर्जी के साथ फ़िल्म 'मेहंदी' में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर फ़राज़ ख़ान इन दिनों बेंगलुरु के एक अस्पताल में ज़िंदगी से जंग लड़ रहे हैं. हाल ही में फ़राज़ के इलाज के लिए लोगों से आर्थिक मदद की अपील की थी. इसके बाद बुधवार को एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर फ़राज़ ख़ान की मदद के लिए अपील की थी.
अब ख़बर है कि फ़राज़ ख़ान की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान ने हाथ बढ़ाया है. हाल ही में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि सलमान ने फ़राज़ के सभी मेडिकल बिल का भुगतान कर दिया है.
A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1) on
कश्मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "आप सच में एक अच्छे इंसान हैं. फ़राज़ और उनके मेडिकल बिल की केयर करने के लिए शुक्रिया. 'फ़रेब' के एक्टर फ़राज़ ख़ान की स्थिति नाजुक है और सलमान उनकी मदद के लिए खड़े हैं, जैसे उन्होंने कई लोगों की मदद की है. मैं एक सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी. अगर लोगों को नहीं पसंद हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. आपके पास मुझे अनफॉलो करने की च्वॉइस है. मुझे लगता है कि वह सबसे सच्चे इंसान हैं, जिनसे मैं इंडस्ट्री में मिली हूं."
बता दें कि न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते लंबे वक़्त से फ़राज़ ख़ान का इलाज चल रहा था, 5 दिन पहले हालत गंभीर होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाल ही में उनके परिवार ने इस फंड रेज़र में जानकारी देते हुए लिखा, "फ़राज़ तकरीबन एक साल से सीने में कफ और संक्रमण से लड़ रहा है. हाल ही में जब हालत ज़्यादा बिगड़ गई तो पैनडेमिक के दौरान उसने एक डॉक्टर से वीडियो कॉल पर कंसल्ट किया. उसकी हालत देखकर डॉक्टर ने उसे भर्ती हो जाने के लिए कहा."
Related Stories
लहंगे में लगी आग को बुझाने वाले शाहरुख़ को सलमान का सलाम
बदहाली की जिंदगी गुजार रही हैं ये एक्ट्रेस, कहा- सलमान मदद कर दो कुछ, चॉल में रह रही हूं
सलमान ख़ान के घर पर मातम, हुई भतीजे की मौत
कोरोना: सलमान ख़ान की दरियादिली - बॉलीवुड के 25 हज़ार मज़दूरों की ली ज़िम्मेदारी