ऊई मां....शाहरुख़ ख़ान को पछाड़ सलमान ख़ान निकले बहुत आगे
अपने फैंस के इस प्यार का शुक्रिया अदा करने के लिए सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में सलमान इशारों से अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान ख़ान की लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग हैं. उनके फैंस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट में हर उम्र के लोग शामिल है.
भाईजान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यही वज़ह है की इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 30 मिलियन यानी पूरे तीन करोड़ पर पहुंच गई है.
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में सलमान ने शाहरुख़ को पछाड़ दिया है, शाहरुख़ के इंस्टाग्राम पर क़रीब 20 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अपने फैंस के इस प्यार का शुक्रिया अदा करने के लिए सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में सलमान इशारों से अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
सलमान खान के इस वीडियो में वह अपने फैंस को नमस्ते और सलाम करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा, “ऊई मां.. 30 मिलियन..थैंक्यू.”
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
बता दें सलमान 'बिग बॉस 13’ का फिनाले हो जाने के बाद अपनी अगली फ़िल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में लग गए हैं. सलमान की ये फ़िल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी नज़र आएंगे. 'राधे' का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं.
इसके साथ ही सलमान अपनी ईद 2021 पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म का भी ऐलान कर चुके हैं. 'कभी ईद कभी दीवाली' नाम की इस फ़िल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े नज़र आएंगी.
'कभी ईद कभी दीवाली' को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है और वो ही इसे प्रोड्यूस करेंगे. फ़िल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे.