'कभी ईद कभी दीवाली' के लिए सलमान ख़ान ने किया हीरोइन का ऐलान, इनके साथ करेंगे रोमांस
ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़ 'कभी ईद कभी दीवाली' में सलमान पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते हुए नज़र आएंगे. ये पहला मौका है जब पूजा और सलमान एक साथ नज़र आएंगे.
बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान ने हाल ही में अपनी फ़िल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का ऐलान किया था. इससे पहले सल्लू मियां ईद 2020 पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का भी ऐलान कर चुके हैं.
A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja) on
एक तरफ जहां सलमान के फैंस उनकी इस फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं सलमान ने ईद 2021 पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की लीड एक्ट्रेस भी चुन ली है.
A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja) on
ट्रेंड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़ 'कभी ईद कभी दीवाली' में सलमान पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते हुए नज़र आएंगे. ये पहला मौका है जब पूजा और सलमान एक साथ नज़र आएंगे.
CONFIRMED... #PoojaHegde opposite #SalmanKhan in #KabhiEidKabhiDiwali... Directed by Farhad Samji... Story and produced by Sajid Nadiadwala... #Eid2021 release. pic.twitter.com/9zgo7sHucu
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2020
पूजा हेगड़े ने ऋतिक रोशन के साथ 'मोहन जोदड़ो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इससे पहले वो कई तमिल और तेलगु फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja) on
'कभी ईद कभी दीवाली' को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है और वो ही इसे प्रोड्यूस करेंगे. फ़िल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे. ये फ़िल्म ईद 2021 में रिलीज़ होगी.
A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja) on
बता दें कि सलमान ख़ान के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं. सलमान के फैंस उनकी फ़िल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. हाल ही में सलमान 'दबंग 3' में नज़र आए थे. इस फ़िल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और सईं मांजरेकर भी लीड रोल में थी.
A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja) on
आने वाली ईद पर सलमान 'राधे:योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म में सलमान के अपोज़िट दिशा पाटनी होंगी वहीं रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे.