कैंसर के इलाज के बीच बच्चों से मिलने दुबई रवाना हुए संजय दत्त, दिखा क्लीन शेव लुक
बुधवार को मान्यता दत्त ने प्लेन में बैठे हुए संजय दत्त के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता के साथ दुबई रवाना हो गए हैं. इस बात की जानकारी मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर दी है. संजय और मान्यता अपने बच्चें शाहरान और इकरा से मिलने के लिए दुबई गए हैं. बुधवार को मान्यता दत्त ने प्लेन में बैठे हुए संजय दत्त के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

मान्यता और संजय दत्त इस तस्वीर में काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए मान्यता ने कैप्शन में लिखा- इनरूट लाइफ. तस्वीर में संजय दत्त का क्लीन शेव लुक दिखाई दे रहा है.
संजय और मान्यता चार्टर्ड प्लेन से दुबई के लिए निकले हैं. ख़बरों के मुताबिक़ ये दोनों बच्चों से मिलकर जल्द ही वापस लौट आएंगे. संजय दत्त के बच्चे दुबई में पढ़ाई कर रहे हैं.
जब संजय दत्त का कैंसर डायग्नोस हुआ तब मान्यता दुबई में ही थीं. लेकिन संजू की बीमारी की ख़बर सुनकर बाद में वो मुंबई आ गईं थीं. मान्यता लगातार सोशल मीडिया पर संजय दत्त और उनके फैंस का हौसला बढ़ाती रहती हैं.

संजय दत्त को लंग कैंसर होने की ख़बर सामने आने के बाद उनके परिजन, दोस्त और फैंस काफ़ी चिंतित हो गए हैं.संजय दत्त के सभी चाहनेवाले उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
बता दें कि 8 अगस्त को संजय दत्त को छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि दो दिन में ही संजय दत्त अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे. डिस्चार्ज होने के तीसरे दिन 11 अगस्त को संजय दत्त को कैंसर होने की ख़बर सामने आई थी.