लॉकडाउन: ये वक़्त ख़ुद का विकास करने के लिए बेहतर है- संजय दत्त
संजय दत्त का मानना है कि आराम फरमाने और ख़ुद का विकास करने के लिए ये एक बेहतर वक़्त है, लेकिन लॉकडाउन में भी उन्होंने अपने काम से पूरी तरह ब्रेक नहीं लिया है. उनका कहना है कि वो फिलहाल कुछ बेहद ही बेहतरीन स्क्रिप्ट्स को पढ़ने का आनंद ले रहे हैं.
इन दिनों देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से सबकी ज़िंदगी थम सी गई है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों पर आराम कर रहे हैं. लॉकडाउन में संजू बाबा भी अपने घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
संजय दत्त का मानना है कि आराम फरमाने और ख़ुद का विकास करने के लिए ये एक बेहतर वक़्त है, लेकिन लॉकडाउन में भी उन्होंने अपने काम से पूरी तरह ब्रेक नहीं लिया है. उनका कहना है कि वो फिलहाल कुछ बेहद ही बेहतरीन स्क्रिप्ट्स को पढ़ने का आनंद ले रहे हैं.
A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on
आखिरी बार संजय दत्त फ़िल्म 'पानीपत' में नज़र आए थे. आनेवाले दिनों में वो 'सड़क 2' समेत कई दूसरी फ़िल्मों में भी दिखाई देंगे.
अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने आईएएनएस से कहा, "मेरे पास फिलहाल कई स्क्रिप्ट्स हैं, जिन्हें मैं इस वक़्त पढ़ रहा हूं. इस लॉकडाउन के चलते कई तारीखों में परिवर्तन आए हैं, जिन फ़िल्मों की शूटिंग होनी थी, उन्हें भी टाल दिया गया है. कई परियोजनाओं पर बात चल रही है. लेकिन एक बार सब कुछ ठीक हो जाने के बाद ही मैं इनके बारे में बता पाऊंगा."
A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on
संजय ने आगे कहा, "जब हम सेट पर होते हैं, तो हम लगातार काम करते रहते हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि और भी ज़्यादा बेहतर काम करने के लिए शरीर को आराम की ज़रूरत होती है. इसलिए मेरा मानना है कि ये वक़्त अपना विकास करने के साथ-साथ आराम फरमाने के लिए भी बेहतर है. मैं वर्चुअली अपने बच्चों के साथ संपर्क में हूं क्योंकि उन्हें देखकर मुझे अच्छा लगता है और मैं पूरे दिन चार्जड महसूस करता हूं."
बता दें कि इन दिनों संजय की पत्नी मान्यता और उनके दोनों बच्चे लॉकडाउन दुबई में फंसे हुए हैं. ऐसे में संजय वीडियो कॉल के ज़रिए उनसे लगातार संपर्क में रहते हैं