विश्वकप में हम भारत से हारते रहे हैं, इसमें नया क्या है: सरफ़राज़ अहमद
सरफ़राज़ अहमद समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों को भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में लगातार ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले शोएब मलिक ने भी कहा था कि फैंस क्रिकेटरों के परिवार को निशाना बना रहे हैं.
भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम पर भड़के हुए हैं. हाल ही में इंग्लैंड के एक मॉल में एक फैन ने सरफ़राज़ अहमद को अपशब्द तक कह दिया था. कई फैंस ने सरफ़राज़ को हूट करने का वीडियो बनाकर ट्विटर पर डाल दिया. एक वीडियो में दिख रहा था कि सरफ़राज़ मैदान में खड़े हैं और पाकिस्तानी समर्थक उन्हें ‘मोटा-मोटा’ कहकर खिल्लियां उड़ा रहे हैं.
सरफ़राज़ के लिए ये सब झेलना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों की अपनी निजी ज़िंदगी होती है. लोगों को जो लगता है वो सोशल मीडिया पर लिख देते हैं, हमारे परिवारों पर इसका असर पड़ता है.”
सरफ़राज़ ने कहा, “पाकिस्तान के हारने से जो लोग दुखी हो रहे हैं उनसे ज़्यादा दुख हमें होता है क्योंकि पाकिस्तान के लिए हम खेलते हैं. आप हमारे खेल की आलोचना कीजिए, लेकिन गाली-गलौज मत कीजिए.”
[ये भी पढ़ें: वो खिलाड़ी, जिन्होंने दो देशों के लिए विश्वकप खेला]
उन्होंने आगे कहा, “भारत से आप मैच हारते हैं तो कप्तान होने के नाते आप पर मानसिक दबाव होता है. लोग सोचते हैं कि हम हारे हैं, लेकिन ये कोई पहली मर्तबा नहीं है कि विश्वकप में हम उनसे हारे हों, इसलिए सब ठीक है. हम सब ठीक हैं. हम एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. उम्मीद है कि विश्वकप में आगे हम अच्छी वापसी करेंगे.”
असल में भारत के हारने के बाद कप्तान सरफ़राज़ अहमद समेत पूरी पाकिस्तानी टीम को ऑन लाइन ट्रोल किया जा रहा है. सरफ़राज़ अहमद की जम्हाई वाली फोटो की मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.
[ये भी पढ़ें: क्या हार्दिक पंड्या ने शोएब मलिक का करियर ख़त्म कर दिया]
इस पर सरफ़राज़ का कहना है, “जम्हाई हो जाती है. मैंने ऐसा तो कुछ नहीं कर दिया कि गुनाह हो गया हो. जम्हाई लेना एक नॉर्मल सी चीज़ है. जम्हाई भी जब मैच रुका तब की बात है. ठीक है, ले ली. अब माशाअल्लाह सबने बना-बनाकर व्यूज़ लिए. पैसे बनाए. माशाअल्लाह मेरी वजह से किसी की भलाई हो जाए ये तो अच्छी बात है.”
Sarfaraz Ahmed "yawning is a normal thing to do, I didn't commit a sin. If people made money out of me yawning, that's a good thing" #CWC19 pic.twitter.com/aicexVuneP
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 22, 2019
उधर, वहाब रियाज़ एक अलग ही दावा कर रहे हैं. रियाज़ की माने तो पाकिस्तान इस विश्वकप में फ़ाइनल में पहुंचेगी, उन्होंने कहा, “हमें ख़ुद को बेहतर करना पड़ेगा. हम एक-दूसरे की ताक़त है. हम सब अच्छे दोस्त हैं और हम जानते हैं कि हम 15 लोग ही टीम को ऊपर उठा सकते हैं. दबाव में पाकिस्तान की टीम अच्छा खेलती है. हमें उम्मीद है कि हम सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल में पहुंचेंगे.”
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अब अगला मैच आज दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेलना है जबकि इसके बाद न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के साथ मुक़ाबला होना है.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)